ETV Bharat / sports

पेरिस पैरालंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी में भाग्यश्री और सुमित होंगे भारतीय ध्वजवाहक - Paris Paralympics 2024 - PARIS PARALYMPICS 2024

Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony : भारत ने भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल को आगामी पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए देश का ध्वजवाहक बनाया है. कौन हैं ये दोनों स्टार जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Bhagyashree Jadhav and sumit antil
भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 16, 2024, 3:45 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने पेरिस पैरालंपिक खेलों 2024 के उद्घाटन समारोह के लिए ध्वजवाहकों की घोषणा कर दी है. भारत ने शॉट-पुट स्टार भाग्यश्री जाधव और स्टार जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल को आगामी पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए देश का ध्वजवाहक बनाया है.

भाग्यश्री और सुमित पैरालंपिक में भारत के 84 सदस्यीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह भारत के लिए एक विशेष क्षण भी होगा, क्योंकि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा 84 एथलीट्स का दल होगा, जो टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाले 54 एथलीट्स से काफी अधिक है. पैरालंपिक खेलों 2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस में किया जाएगा.

कौन हैं भाग्यश्री जाधव ?
महाराष्ट्र की रहने वाली भाग्यश्री जाधव अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं. उन्होंने 2022 एशियाई पैरा खेलों में शॉट पुट F34 श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता और टोक्यो पैरालंपिक में वह 7वें स्थान पर रहीं. जाधव का खेल में सफर 2017 में शुरू हुआ और उन्होंने फेजा विश्व कप और विश्व पैरा एथलेटिक्स खेलों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में मेडल जीतकर अपनी पहचान बनाई.

सुमित अंतिल कौन हैं ?
जेवलिन थ्रो के स्टार पैरा-एथलीट सुमित अंतिल F64 श्रेणी में मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक हैं. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 68.55 मीटर के विश्व रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. अंतिल ने 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा जारी रखा और 2022 एशियाई पैरा खेलों में 73.29 मीटर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.

टोक्यो में जीते थे 19 मेडल
भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 19 मेडल पर अपना कब्जा जमाया था. पेरिस में भारत का लक्ष्य इससे ज्यादा मेडल जीतकर वैश्विक पैरालंपिक मंच पर अपनी बढ़त को जारी रखते हुए अपनी धाक जमाने पर है. पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 6 मेडल के साथ भारत ने 71वें स्थान पर समाप्त किया. उम्मीद है कि पैरा एथलिट्स इन खेलों में भारतीयों को खुश होने का मौका देंगे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत ने पेरिस पैरालंपिक खेलों 2024 के उद्घाटन समारोह के लिए ध्वजवाहकों की घोषणा कर दी है. भारत ने शॉट-पुट स्टार भाग्यश्री जाधव और स्टार जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल को आगामी पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए देश का ध्वजवाहक बनाया है.

भाग्यश्री और सुमित पैरालंपिक में भारत के 84 सदस्यीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह भारत के लिए एक विशेष क्षण भी होगा, क्योंकि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा 84 एथलीट्स का दल होगा, जो टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाले 54 एथलीट्स से काफी अधिक है. पैरालंपिक खेलों 2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस में किया जाएगा.

कौन हैं भाग्यश्री जाधव ?
महाराष्ट्र की रहने वाली भाग्यश्री जाधव अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं. उन्होंने 2022 एशियाई पैरा खेलों में शॉट पुट F34 श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता और टोक्यो पैरालंपिक में वह 7वें स्थान पर रहीं. जाधव का खेल में सफर 2017 में शुरू हुआ और उन्होंने फेजा विश्व कप और विश्व पैरा एथलेटिक्स खेलों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में मेडल जीतकर अपनी पहचान बनाई.

सुमित अंतिल कौन हैं ?
जेवलिन थ्रो के स्टार पैरा-एथलीट सुमित अंतिल F64 श्रेणी में मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक हैं. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 68.55 मीटर के विश्व रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. अंतिल ने 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा जारी रखा और 2022 एशियाई पैरा खेलों में 73.29 मीटर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.

टोक्यो में जीते थे 19 मेडल
भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 19 मेडल पर अपना कब्जा जमाया था. पेरिस में भारत का लक्ष्य इससे ज्यादा मेडल जीतकर वैश्विक पैरालंपिक मंच पर अपनी बढ़त को जारी रखते हुए अपनी धाक जमाने पर है. पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 6 मेडल के साथ भारत ने 71वें स्थान पर समाप्त किया. उम्मीद है कि पैरा एथलिट्स इन खेलों में भारतीयों को खुश होने का मौका देंगे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.