नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारतीय एथलीट्स का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय पुरुष शूटर मनीष नरवाल ने कमाल करते हुए भारत को चौथा मेडल दिला दिया है. ये प्रतियोगिता के तीसरे दिन का भारत का चौथा मेडल भी है. मनीष नरवाल ने यहां, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
मनीष ने साधा सिल्वर पर निशाना
मनीष ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 के मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में 234.9 का स्कोर कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस स्पर्धा में कोरिया के जो जोंगडू ने 237.4 का स्कोर कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. तो वहीं चीन के यंग चाओ ने 214.3 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा.
𝐍𝐞𝐰𝐬 𝐅𝐥𝐚𝐬𝐡: 𝐌𝐚𝐧𝐢𝐬𝐡 𝐍𝐚𝐫𝐰𝐚𝐥 𝐰𝐢𝐧𝐬 𝐒𝐢𝐥𝐯𝐞𝐫 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐢𝐧 𝐒𝐡𝐨𝐨𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐭 𝐏𝐚𝐫𝐚𝐥𝐲𝐦𝐩𝐢𝐜𝐬.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 30, 2024
Its 4th medal for India so far. #Paralympics2024 #Paris2024 pic.twitter.com/0uikRIPRe3
शूटिंग में भारत को मिला तीसरा मेडल
इस सिल्वर मेडल के साथ ही मनीष पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए पदक जीतने वाले तीसरे शूटर बन गए हैं. उनसे पहले भारत के लिए शूटिंग में अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने क्रमश: गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. अब मनीष तीसरे शूटर हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के तीसरे दिन भारत को मेडल दिलाया है.
मनीष ने टोक्यों में किया था गोल्ड पर कब्जा
आपको बता दें कि मनीष ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड अपने नाम किया था, लेकिन इस बार वो अपने टाइटल को डिफेंड नहीं कर पाए और अपना लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. उन्हें इस बार सिर्फ सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है.