पेरिस (फ्रांस) : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना जलवा बिखेरते हुए महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. क्वार्टरफाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया.
One step away from an Olympic medal 🔥
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
Vinesh Poghat coasts to the semi-finals 🇮🇳 🎉#Cheer4Bharat & watch the her bout at 10:15 PM TODAY, LIVE on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/VwajdglR7K
विनेश फोगाट सेमीफाइनल में पहुंची
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से मात दी. इस जीत के साथ ही विनेश ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पूरे मुकाबले में भारतीय पहलवान अपनी प्रतिद्वंदी पर भारी नजर आई को 2-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की. बीच में की हुई कुछ गलतियों को छोड़कर विनेश ने पूर्व विश्व चैंपियन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टरफाइनल बाउट को 7-5 से अपने नाम कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
One takedown away from a 🎖️!
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
Watch Vinesh Phogat as she charges into the semi-finals at 10:15 PM TODAY! Watch LIVE on #Sports18 or stream FREE on #JioCinema 📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/Dc6loa57v9
रात 10:25 बजे होगा सेमीफाइनल
भारत की स्टाक पहलवान विनेश फोगाट का महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 10:25 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले में उनका सामना पैन अमेरिकन गेम्स की मौजूदा चैंपियन हैं, क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से होगा.
Women's Freestyle 50 kg Quarter-Finals👇🏻
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024
After upsetting #Tokyo2020 gold medallist🥇 Susaki, @Phogat_Vinesh 🇮🇳 next outclasses Ukraine's🇺🇦 Oksana Livach 7-5 in the quarter-finals to advance to the semis of the #Paris2024Olympics.
With this win, Vinesh is now just one win away… pic.twitter.com/8iO5BeH2Hu
मेडल जीतने से सिर्फ 1 जीत दूर
भारत के 140 करोड़ देशवासियों की पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद, स्टार पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में अपने तीसरे ओलंपिक में पदक जीतने से अब सिर्फ एक जीत दूर हैं. आज रात को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में अगर विनेश क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को हरा देती हैं तो वह भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लेंगी.
Vinesh will be in action in Semis at around 10:20 PM (IST) tonight.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 6, 2024
She will take on Yusneylys Lopez of Cuba, who is reigning Pan American Games champion.
PS: Spread the word folks! #wrestling #Paris2024 #Paris2024withIAS https://t.co/0bHmef98fB
क्वार्टरफाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को चटाई धूल
इससे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर कमाल कर दिया. यह जीत इसलिए खास थी क्योंकि जापान की यूई सुसाकी न केवल मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हैं, बल्कि वह इस श्रेणी में 3 बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन भी हैं.
VINESH YOU BEAUTY 🔥🔥🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) August 6, 2024
Vinesh STUNS reigning Olympic Champion & 4-time World Champion legend Yui Susaki of Japan 2-0 in the opening round. #Wrestling #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/vIMtK8LGvD