ETV Bharat / sports

श्रीजा अकुला की शानदार जीत, महिला एकल टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Table Tennis : भारत की स्टार पेडलर श्रीजा अकुला ने राउंड ऑफ-32 मुकाबले में शानदार जीत हासिल करते हुए महिला एकल टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पढे़ं पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 28, 2024, 3:15 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : भारत की स्टार पैडलर श्रीजा अकुला ने शानदार जीत के साथ महिला एकल टेबल टेनिस के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रविवार को खेले गए मुकाबले में 16वीं वरीयता प्राप्त अकुला ने साउथ पेरिस एरिना में 30 मिनट में दुनिया की 58वें नंबर की खिलाड़ी कलबर्ग के खिलाफ 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 से जीत दर्ज की.

पहले गेम से की शानदार शुरुआत
मैच में अकुला ने शानदार शुरुआत की और पहले गेम में अपना दबदबा बनाया और 11-4 से जीत दर्ज की. भारतीय पैडलर अपने फोरहैंड से काफी तेज थी और उसने स्वीडन की क्रिस्टीना कल्बर्ग पर दबदबा बनाया. दूसरा गेम काफी करीबी रहा क्योंकि स्वीडिश पैडलर ने अपने स्ट्रोकप्ले में सुधार किया. दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने फिर से अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-9 से मात दी.

गेम 3 एकतरफा मुकाबला था जिसमें 20 वर्षीय खिलाड़ी ने 11-7 से जीत दर्ज की और फिर 30 मिनट में 11-8 के स्कोर के साथ नॉकआउट पंच मारा. इस जीत ने उसे पेरिस खेलों में 16वें राउंड में पहुंचा दिया.

अकुला ने दर्ज की आसान जीत
भारतीय खिलाड़ी ने विश्व की 58वें नंबर की खिलाड़ी कलबर्ग को आसानी से 5-0 से हराया और अपने शॉट्स से अपनी प्रतिद्वंद्वी को चकमा दिया जिसमें जबरदस्त बैकस्पिन भी शामिल था. श्रीजा ने ज्यादातर अपनी सर्विस पर अंक हासिल किए लेकिन स्वीडिश प्रतिद्वंद्वी उसका फायदा उठाने में विफल रही.

बता दें कि, पिछले महीने अकुला ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर लागोस खिताब जीतने के बाद टेबल टेनिस रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दुनिया की 24वीं रैंकिंग हासिल की थी. ​​यह किसी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी की संयुक्त सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग थी, जिससे वह मनिका बत्रा (2024) और साथियान ज्ञानसेकरन (2019) की लिस्ट में शामिल हो गई.

ये भी पढे़ं :-

पेरिस (फ्रांस) : भारत की स्टार पैडलर श्रीजा अकुला ने शानदार जीत के साथ महिला एकल टेबल टेनिस के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रविवार को खेले गए मुकाबले में 16वीं वरीयता प्राप्त अकुला ने साउथ पेरिस एरिना में 30 मिनट में दुनिया की 58वें नंबर की खिलाड़ी कलबर्ग के खिलाफ 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 से जीत दर्ज की.

पहले गेम से की शानदार शुरुआत
मैच में अकुला ने शानदार शुरुआत की और पहले गेम में अपना दबदबा बनाया और 11-4 से जीत दर्ज की. भारतीय पैडलर अपने फोरहैंड से काफी तेज थी और उसने स्वीडन की क्रिस्टीना कल्बर्ग पर दबदबा बनाया. दूसरा गेम काफी करीबी रहा क्योंकि स्वीडिश पैडलर ने अपने स्ट्रोकप्ले में सुधार किया. दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने फिर से अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-9 से मात दी.

गेम 3 एकतरफा मुकाबला था जिसमें 20 वर्षीय खिलाड़ी ने 11-7 से जीत दर्ज की और फिर 30 मिनट में 11-8 के स्कोर के साथ नॉकआउट पंच मारा. इस जीत ने उसे पेरिस खेलों में 16वें राउंड में पहुंचा दिया.

अकुला ने दर्ज की आसान जीत
भारतीय खिलाड़ी ने विश्व की 58वें नंबर की खिलाड़ी कलबर्ग को आसानी से 5-0 से हराया और अपने शॉट्स से अपनी प्रतिद्वंद्वी को चकमा दिया जिसमें जबरदस्त बैकस्पिन भी शामिल था. श्रीजा ने ज्यादातर अपनी सर्विस पर अंक हासिल किए लेकिन स्वीडिश प्रतिद्वंद्वी उसका फायदा उठाने में विफल रही.

बता दें कि, पिछले महीने अकुला ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर लागोस खिताब जीतने के बाद टेबल टेनिस रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दुनिया की 24वीं रैंकिंग हासिल की थी. ​​यह किसी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी की संयुक्त सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग थी, जिससे वह मनिका बत्रा (2024) और साथियान ज्ञानसेकरन (2019) की लिस्ट में शामिल हो गई.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.