नई दिल्ली: भारत की टेबिल टेनिस स्टार श्रीजा अकुला ने सिंगापुर की ज़ेंग जियान पर 4-2 से धमाकेदार जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही अकुला ने अपनी हमवतन खिलाड़ी की उपलब्धि की बराबरी कर ली है. दरअसल मनिका बत्रा टेबिल टेनिस के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थी. अब श्रीजा अकुला राउंड ऑफ 16 यानि प्री-कार्टर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए टेबिल टेनिस के प्री-कार्टर फाइनल में एंट्री करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गईं हैं.
Sreeja Akula becomes the 2nd Indian🇮🇳 player ever after Manika Batra to make it to the round of 1⃣6️⃣ with a victory over Singapore’s🇸🇬 Zeng Jian.
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
She will next face World Rank 1 China’s🇨🇳 Sun Yingsha in the round of 16 with a 9-11 12-10 11-4 11-5 10-12 12-10 victory.
Super… pic.twitter.com/xpGTS72ghK
कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच का पहला सेट जियान ने जीता, इसके बाद श्रीजा ने दूसरा (12-10), तीसरा (11-4) और चौथा सेट (11-5) से अपना नाम किया. पांचवे सेट में जियान ने फिर से पलटवार किया और सेट को 10-12 से अपने नाम किया. अकुला ने इसके बाद धमाकेदार वापसी करते हुए छठे सेट को 12-10 से जीतकर मैच 4-2 से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने राउंड ऑफ 32 में शानदार प्रदर्शन के साथ प्री-कार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
इस मैच में श्रीजा अकुला को अपने विरोधी जेंग जियान से भी कड़ी चुनौती मिली. पहले सेट में वो काफी पीछड़ गईं. लेकिन उन्होंने वापसी की और इसके बाद भी वो पहला सेट नहीं जीत पाईं. फिर धमाकेदार वापसी कर उन्होंने अपने विरोधियों को हरा दिया. अब वो प्री-कार्टर फाइनल में अपने बेहतरीन खेल का जलवा दिखाने वाली हैं.