नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिली. राहुल गांधी ने उन्हें फूलों को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया. दोनों की मुलाकात की फोटो भी सामने आई है. इस दौरान, उनके कोच जसपाल राणा और उनके माता-पिता भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने इस दौरान, लड्डू खिलाकर मनु भाकर का मुंह मीठा करवाया. राहुल गांधी के अलावा मनु भाकर ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है.
Double #Olympics medalist Manu Bhaker, her coach Jaspal Rana and her parents meet Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi at LoP room, Parliament House.
— ANI (@ANI) August 9, 2024
(Pics: AICC) pic.twitter.com/mIdChTjwRz
राहुल गांधी ने मनु भाकर से की मुलाकात
राहुल गांधी से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने गुलदस्ता देकर मनु भाकर का स्वागत किया. सिंधिया ने मनु भाकर को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि वह देश के लिए प्रेरणा हैं. इस मुलाकात के दौरान, पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने सिंधिया के साथ अपने अनुभव भी साझा किए.
#WATCH | Double Olympic medalist Manu Bhaker, her coach Jaspal Rana and her parents meet Union Minister Jyotiraditya M. Scindia
— ANI (@ANI) August 9, 2024
(Video source: Jyotiraditya M. Scindia's Office) pic.twitter.com/QlXvh4D2ps
सिंधिया ने भी की मनु भाकर से मुलाकात
सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि, 'पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली, देश की बेटी मनु भाकर से मिलकर उन्हें उनकी ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी'. इससे पहले मनु भाकर से बीते दिनों पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और उनके परिवार से मुलाकात की, मनु भाकर को उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली, देश की बेटी @realmanubhaker से मिलकर उन्हें उनके ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 9, 2024
उनकी यह सफलता देश की भावी पीढ़ी, खासकर हमारी बेटियों को, खेल के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करने के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी।… pic.twitter.com/ksImSLnZQG
मालूम हो कि, मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीते हैं. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला एकल और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतिस्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं.