ETV Bharat / sports

डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मुलाकात - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: भारत को ओलंपिक में 2 मेडल दिलाने वाली मनु भाकर से राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मुलाकात की. इस दौरान इन्होंने मनु को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. पढ़िए पूरी खबर...

Rahul Gandhi and Jyotiraditya Scindia met Manu Bhaker
मनु भाकर राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलती हुईं (IANS PHOTOS)
author img

By IANS

Published : Aug 9, 2024, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिली. राहुल गांधी ने उन्हें फूलों को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया. दोनों की मुलाकात की फोटो भी सामने आई है. इस दौरान, उनके कोच जसपाल राणा और उनके माता-पिता भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने इस दौरान, लड्डू खिलाकर मनु भाकर का मुंह मीठा करवाया. राहुल गांधी के अलावा मनु भाकर ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है.

राहुल गांधी ने मनु भाकर से की मुलाकात
राहुल गांधी से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने गुलदस्ता देकर मनु भाकर का स्वागत किया. सिंधिया ने मनु भाकर को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि वह देश के लिए प्रेरणा हैं. इस मुलाकात के दौरान, पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने सिंधिया के साथ अपने अनुभव भी साझा किए.

सिंधिया ने भी की मनु भाकर से मुलाकात
सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि, 'पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली, देश की बेटी मनु भाकर से मिलकर उन्हें उनकी ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी'. इससे पहले मनु भाकर से बीते दिनों पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और उनके परिवार से मुलाकात की, मनु भाकर को उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

मालूम हो कि, मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीते हैं. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला एकल और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतिस्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम और सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितनी प्राइज मनी मिली ?

नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिली. राहुल गांधी ने उन्हें फूलों को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया. दोनों की मुलाकात की फोटो भी सामने आई है. इस दौरान, उनके कोच जसपाल राणा और उनके माता-पिता भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने इस दौरान, लड्डू खिलाकर मनु भाकर का मुंह मीठा करवाया. राहुल गांधी के अलावा मनु भाकर ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है.

राहुल गांधी ने मनु भाकर से की मुलाकात
राहुल गांधी से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने गुलदस्ता देकर मनु भाकर का स्वागत किया. सिंधिया ने मनु भाकर को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि वह देश के लिए प्रेरणा हैं. इस मुलाकात के दौरान, पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने सिंधिया के साथ अपने अनुभव भी साझा किए.

सिंधिया ने भी की मनु भाकर से मुलाकात
सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि, 'पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली, देश की बेटी मनु भाकर से मिलकर उन्हें उनकी ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी'. इससे पहले मनु भाकर से बीते दिनों पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और उनके परिवार से मुलाकात की, मनु भाकर को उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

मालूम हो कि, मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीते हैं. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला एकल और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतिस्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम और सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितनी प्राइज मनी मिली ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.