नई दिल्ली : खेलों का महाकुंभ ओलंपिक खेलों का एक ऐसा शिखर है, जहां एथलीट वैश्विक मंच पर चमकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. इस मंच पर हालांकि एक एथलीट जो सभी से आगे निकल गया है, वह है अमेरिका के पूर्व तैराक माइकल फेल्प्स, जिनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता, वह है उनके द्वारा जीते गए 28 ओलंपिक पदक. इसमें 23 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. जो फेल्प्स को इतिहास का अब तक का सबसे महान ओलंपियन बनाता हैं.
सबसे महान ओलंपियन माइकल फेल्प्स
अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स यकीनन अब तक के सबसे महान ओलंपियन हैं. कुछ लोग तर्क दे सकते हैं कि उसैन बोल्ट, कार्ल लुईस या नादिया कोमनेसी का दावा है. लेकिन पदकों की संख्या के मामले में, एक स्पष्ट विजेता माइकल फेल्प्स हैं.
162 देशों से ज्यादा अकेले ने जीते गोल्ड मेडल
फेल्प्स के पास 23 स्वर्ण के साथ कुल 28 पदक हैं. उनके 23 स्वर्ण पदक उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वियों की संख्या से दोगुने से भी ज्यादा हैं. वहीं, उनके स्वर्ण पदकों की संख्या दुनिया के 162 देंशों द्वारा ओलंपिक में जीते गए स्वर्ण पदकों की संख्या से भी ज्यादा है. उदाहरण से समझें तो भारत ने ओलंपिक इतिहास में अभी तक कुल 10 गोल्ड मेडल जीते हैं, जो फेल्प्स द्वारा जीते गए 23 स्वर्ण के आधे से भी कम हैं.
2000 में विफल रहने के बाद ओलंपिक 2004 में की शानदार वापसी
माइकल फेल्प्स की ओलंपिक कहानी 15 साल की उम्र में सिडनी में आयोजित हुए 2000 ओलंपिक से शुरू हुई. हालांकि इसमें वह कोई पदक नहीं जीत सके और 200 मीटर बटरफ्लाई में 5वें स्थान पर रहे, लेकिन जिस प्रकार उन्होंने 2004 में एथेंस से वापसी करते हुए अगले 4 ओलंपिक खेलों में प्रदर्शन किया, उसकी मिशाल पेश की जाती है.
माइकल फेल्प्स की संपत्ति
महान एथलीट फेल्प्स की सफलता सिर्फ पूल में ही नहीं रही है. उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों ने उन्हें काफी वित्तीय पुरस्कार दिलाए हैं. बता दें कि, फेल्प्स की कुल संपत्ति लगभग 100 मिलियन डॉलर (करीब 837 करोड़ रुपये) आंकी गई है. जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों में से एक बनाता है.