पेरिस (फ्रांस): भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को यहां चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 के 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह क्वालीफिकेशन स्पर्धा में 580 अंक और 27 बुल्सआई के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
🇮🇳Update: 10M AIR PISTOL WOMEN'S QUALIFICATION Results 👇🏼
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
- @realmanubhaker finished 3rd with a score of 580
- @SangwanRhythm finished 15th with a total score of 573
Manu Bhaker qualified for the finals, also shooting the highest number of Perfect Scores (27). pic.twitter.com/OyD3tqeOkQ
मनु भाकर ने अपनी छह सीरीज में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 अंक हासिल किए. पहली तीन सीरीज में उनके प्रदर्शन ने उन्हें शीर्ष दो में पहुंचा दिया और फिर उन्होंने तीसरे स्थान पर रहने के लिए अपनी गति जारी रखी. पेरिस ओलंपिक 2024 की चल रही महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में उनके 27 बुल्सआई किसी भी निशानेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक थे.
मनु भाकर ने रचा इतिहास
बता दें किं, मनु भाकर पिछले 20 वर्षों में किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं. पिछली बार सुमा शिरूर एथेंस 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं.
Fact Check: Manu Bhaker is now the 1st Indian female shooter to reach an Olympic Final in an individual event in the last 20 years!
— India_AllSports (@India_AllSports) July 27, 2024
The last time was Suma Shirur, who reached the Final of the 10m Air Rifle event in Athens 2004. https://t.co/qKzl0DS809
रिथिम सांगवान बाहर
वहीं, भारत की रिथिम सांगवान बाहर हो गईं. सांगवान ने पहली सीरीज में 97 अंक हासिल करके शानदार शुरुआत की. हालांकि, वह लय बरकरार नहीं रख सकी और दूसरी सीरीज में केवल 92 अंक ही जुटा पाई. वह अंततः 573 अंक और 14 बुल्सआई के साथ 15वें स्थान पर रही. उन्होंने सभी 6 सीरीज में 97, 92, 97, 96, 95 और 96 अंक हासिल किए. नतीजतन, वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही.