नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत को पहले गोल्ड मेडल की उम्मीद है. इस मुकाबले में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के अरशद नदीम के खिलाफ गोल्ड मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. आज ओलंपिक में भारत-पाकिस्तान के बीच एक शानदार जंग होने वाली है. ऐसे में दोनों ही देश के लोग अपने-अपने एथलीट से गोल्ड मेडल की आस कर रहे हैं.
Supporting our star Arshad Nadeem 🌟
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 8, 2024
Pakistan team wishes Arshad all the best ahead of the Men’s Javelin Throw final at the Paris Olympics tonight 👏 pic.twitter.com/qOqvewkRkp
आज दुनिया के 12 सर्वश्रेष्ठ भाला फेंकने वाले खिलाड़ी स्वर्ण जीतने के लिए रनवे पर उतरेंगे. इस स्पर्धा में मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज सबसे आगे हैं, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर का सीजन-सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, जो क्वालीफिकेशन राउंड में दर्ज किया गया सबसे अच्छा थ्रो था. बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में नीरज के पीछे रजत जीतने वाले पाकिस्तान के नदीम भी उतने ही खतरनाक दिखे, जब उन्होंने 86.59 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था, और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले 12 थ्रोअर में चौथे स्थान पर रहे.
नदीम द्वारा पेरिस खेलों में पाकिस्तान के लिए पहला पदक जीतने की उम्मीद में, देश के क्रिकेटरों ने स्टार एथलीट को अपनी शुभकामनाएं भेजी है. पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर किया है. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने कहा, 'सबसे पहले, अरशद नदीम, फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई, हमारी शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं. हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आप पाकिस्तान के लिए पदक जीतेंगे.
इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से वीडियो में नदीम को शुभकामनाएं देते हुए बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल भी नजर आ रहे हैं.
भाला फेंक के फाइनल की बात करें तो नीरज और नदीम को जर्मनी के जूलियन वेबर, चेक गणराज्य के जैकब वडलेज और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. फाइनल आज भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे खेला जाएगा
यह भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच आज, माता-पिता बोले- 'मैच की तैयारियां पूरी, गोल्ड की आस, बाकी किस्मत की बात' |