चेटौरॉक्स: पेरिस ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता के नौवें दिन तीन भारतीय निशानेबाजों ने फ्रेंच नेशनल शूटिंग सेंटर रेंज में कड़ी टक्कर दी, लेकिन क्वालीफिकेशन राउंड के अंतिम चरण तक प्रतिस्पर्धा में बने रहने के बाद फाइनल में जगह नहीं बना पाए. इसके साथ ही इस इवेंट में उनका सफर खत् हो गया है.
भारतीय शूटर विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला ने 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में क्वालीफिकेशन के दो चरणों में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे रैपिड-फायर चरण के अंतिम 10 शॉट तक प्रतिस्पर्धा में बने रहे, लेकिन 92 और 93 का स्कोर बनाकर क्रमश: 9वां और 13वां स्थान हासिल किया. यहां भी शीर्ष छह ने फाइनल में जगह बनाई.
🇮🇳 Result Update: Men's #Shooting🔫 25m Rapid Fire Pistol Qualification👇
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2024
Vijayveer Sidhu and Anish Bhanwala make an exit from #ParisOlympics2024.
Vijayveer finished 9th with a score of 583, Anish had a 13th place finish with a total of 582 points.
Top 6 made it to the final… pic.twitter.com/SJN04VQmyg
भारत के ये दोनों निशानेबाजों ने पहले प्रिसीजन स्टेज में 293 का स्कोर बनाया और रैपिड-फायर राउंड में पांचवें और सातवें स्थान पर पहुंचे. विजयवीर ने पहले दो रैपिड-फायर सीरीज में 100 और 98 का स्कोर बनाया और एक समय दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि अनीश ने भी 99 और 97 का स्कोर बनाया और शीर्ष छह के संपर्क में बने रहे. अंतिम राउंड ने सब कुछ बदल दिया.
निशानेबाजी दल ने अब तक पेरिस खेलों में तीन कांस्य पदक जीते हैं. भारत को शूटर मनु भाकर ने कुल 2 पदक दिलाए हैं. उन्होंने भारत को महिलाओं की 10 मीटर एकल एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज और मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत के साथ मिनलकर मनु भारत के ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा स्वपनिल कुसाले ने भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.