पेरिस (फ्रांस) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में पहली हार का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को खेले गए पूल-बी के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम ने 2-1 से मात दी. बेल्जियम की ओर से थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (33वें मिनट) और जॉन-जॉन डोहमेन (44वें मिनट) में गोल किए. वहीं भारत की ओर से एकमात्र गोल अभिषेक ने 18वें मिनट में किया.
Full-Time:-
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 1, 2024
India 🇮🇳 1️⃣ vs 2️⃣ 🇧🇪 Belgium
Abhishek 18'
Thibeau Stockbroekx 33'
John-John Dohmen 44' (PC)@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official @CocaCola#HockeyIndia #IndiaKaGame #Hockey #Paris24 #HockeyLayegaGold #IndiaAtParis… pic.twitter.com/wAl31flnHA
भारतीय हॉकी टीम की पहली हार
यह पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की पहली हार है. टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने पेरिस में अपने पिछले 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है. स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने अपने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था और आयरलैंड के खिलाफ उसे 2-0 से जीत मिली थी. वहीं, अर्जेंटीना के खिलाफ उसने 1-1 से ड्रॉ खेला था.
The #MenInBlue push the defending Olympic champions all the way at the #Paris2024Olympics.
— SAI Media (@Media_SAI) August 1, 2024
After taking the lead, they lose a close encounter 1-2 to Belgium.
Continue cheering for our Hockey Heroes and continue to #Cheer4Bharat!#OlympicsOnJioCinema @TheHockeyIndia… pic.twitter.com/e0xgjYbKHF
तीसरे हाफ में हाथ से फिसला मैच
बेल्जियम के खिलाफ मुकाबले में हाफ टाइम तक भारत ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई थी. भारत के स्टार फॉरवर्ड अभिषेक ने 18वें मिनट में गोल करके भारत को पहले हाफ में बढ़त दिलाई. हालांकि, भारत अपने बढ़त को बनाए रखने में नाकाम रहा. भारत के हाथ से मैच तीसरे क्वार्टर में फिसला क्योंकि बेल्जियम के थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (33') और जॉन-जॉन डोहमेन (44') ने तीसरे क्वार्टर में गोल कर बेल्जियम को भारत से 2-1 से आगे कर दिया.
𝐍𝐞𝐰𝐬 𝐅𝐥𝐚𝐬𝐡: 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐠𝐨 𝐝𝐨𝐰𝐧 𝐟𝐢𝐠𝐡𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐫𝐞𝐢𝐠𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐁𝐞𝐥𝐠𝐢𝐮𝐦 𝟏-𝟐 𝐢𝐧 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩 𝐬𝐭𝐚𝐠𝐞 𝐜𝐥𝐚𝐬𝐡.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 1, 2024
Abhishek was the goal-scorer for India (field goal). #Hockey #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/m9EKAyZewN
इस जीत के साथ ही मौजूदा ओलंपिक चैंपियन, बेल्जियम ने पेरिस में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. भारत को हराने से पहले, उन्होंने आयरलैंड को 2-0 से हराया, न्यूजीलैंड पर 2-1 से जीत दर्ज की और टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले पर 6-2 से अपना कब्जा जमाया.
क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत
बता दें कि, बेल्जियम के खिलाफ मुकाबले में हार के बावजूद भारत का ग्रुप-बी मे शीर्ष-4 में रहना तय हो गया है. भारत के अलावा बेल्जियम ने भी पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
𝐐 next to India in Paris 2024 Standings sounds perfect.💪🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2024
With Belgium defeating Australia last night it ensured our berth into the Quarter-finals of Paris Olympics.#HockeyIndia #IndiaKaGame #Hockey #Paris24 #HockeyLayegaGold #IndiaAtParis #Cheer4Bharat #WinItforSreejesh… pic.twitter.com/rRyw3R1PgE