ETV Bharat / sports

हरियाणा की बेटी की जीत के लिए हवन,ओलंपिक में रमिता जिंदल का गोल्ड पर लगेगा निशाना! माता-पिता को लाडली पर नाज - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: कुरुक्षेत्र की इंटरनेशनल निशानेबाज रमिता जिंदल ओलंपिक के रण में आज अपना पहला मुकाबला खेलेंगी. रमिता जिंदल की जीत की कामना को लेकर आज हवन यज्ञ किया गया. जिसमें परिजनों समेत पूर्व विधायक भी शामिल हुए. परिजनों को उम्मीद है कि बेटी गोल्ड जीतकर आएगी.

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 2:10 PM IST

रमिता जिंदल की जीत के लिए हवन (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में कुरुक्षेत्र के लाडवा ब्लॉक से इंटरनेशनल निशानेबाज रमिता जिंदल आज से पेरिस ओलंपिक में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. रमिता जिंदल की जीत की कामना को लेकर आज लाडवा के बंसी वाला वृद्ध आश्रम में शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा हवन किया गया. इस हवन यज्ञ में रमिता जिंदल के परिजनों समेत पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने रमिता जिंदल की विजय की मनोकामना करते हुए यज्ञ को पूरा किया.

माता-पिता को बेटी पर नाज: वहीं, रमिता के पिता अरविंद जिंदल ने बताया कि रमिता जिंदल ने आठ साल पहले शूटिंग एकेडमी में निशानेबाजी में शुरुआत की थी. उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाथ में राइफल थाम कर मेहनत के बूते निशानेबाजी में पदकों की झड़ी लगा दी है. 20 वर्षीय रमिता ने अभ्यास के 15 दिन बाद ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निशानेबाजी चैंपियनशिप से पदक जीतने की शुरुआत की थी. रमिता को निशानेबाजी से इतना लगाव है कि साल के 365 दिनों में से एक भी दिन ऐसा नहीं है, जब वह अभ्यास के लिए शूटिंग एकेडमी न गई हो.

कड़ी मेहनत कर लगाई मैडल की झड़ी: रमिता की मां सोनिया ने बताया कि रमिता ने भोपाल में 20 से 27 मार्च तक आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में भी चौथा स्थान हासिल किया था. इसी तरह 2022 में अंतरराष्ट्रीय जूनियर वर्ल्ड कप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे. अजरबैजान में हुए सीनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते हुए टीम इवेंट में स्वर्ण पदक, अगस्त 2021 में पेरू की राजधानी लीमा में अंतरराष्ट्रीय जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक, खेलो इंडिया 2020 में कांस्य पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019- 20 में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता था.

ओलंपिक के रण में उतरे दुनियाभर के खिलाड़ी: इस बार ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को चुका है. जबकि ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होगा. दुनियाभर के सभी देश के खिलाड़ी ओलंपिक के रण में उतरे हैं. वहीं, भारत के 117 खिलाड़ी भी ओलंपिक में अपना जलवा बिखेंगे. इस महाकुंभ में 206 देशों के 10 हजार 500 खिलाड़ी ओलंपिक रण में उतरे हैं. बता दें कि इस बार भी हरियाणा से सबसे ज्यादा खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ओलंपिक में राज्य से 24 खिलाड़ी मैदान में है.

ये भी पढ़ें: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक का आज से होगा आगाज, जानें ओपनिंग सेरेमनी में क्या कुछ रहेगा खास ? - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें:पेरिस ओलंपिक का हुआ भव्य आगाज, पीएम मोदी ने भारतीय दल को दी बधाई - Paris Olympics 2024

रमिता जिंदल की जीत के लिए हवन (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में कुरुक्षेत्र के लाडवा ब्लॉक से इंटरनेशनल निशानेबाज रमिता जिंदल आज से पेरिस ओलंपिक में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. रमिता जिंदल की जीत की कामना को लेकर आज लाडवा के बंसी वाला वृद्ध आश्रम में शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा हवन किया गया. इस हवन यज्ञ में रमिता जिंदल के परिजनों समेत पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने रमिता जिंदल की विजय की मनोकामना करते हुए यज्ञ को पूरा किया.

माता-पिता को बेटी पर नाज: वहीं, रमिता के पिता अरविंद जिंदल ने बताया कि रमिता जिंदल ने आठ साल पहले शूटिंग एकेडमी में निशानेबाजी में शुरुआत की थी. उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाथ में राइफल थाम कर मेहनत के बूते निशानेबाजी में पदकों की झड़ी लगा दी है. 20 वर्षीय रमिता ने अभ्यास के 15 दिन बाद ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निशानेबाजी चैंपियनशिप से पदक जीतने की शुरुआत की थी. रमिता को निशानेबाजी से इतना लगाव है कि साल के 365 दिनों में से एक भी दिन ऐसा नहीं है, जब वह अभ्यास के लिए शूटिंग एकेडमी न गई हो.

कड़ी मेहनत कर लगाई मैडल की झड़ी: रमिता की मां सोनिया ने बताया कि रमिता ने भोपाल में 20 से 27 मार्च तक आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में भी चौथा स्थान हासिल किया था. इसी तरह 2022 में अंतरराष्ट्रीय जूनियर वर्ल्ड कप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे. अजरबैजान में हुए सीनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते हुए टीम इवेंट में स्वर्ण पदक, अगस्त 2021 में पेरू की राजधानी लीमा में अंतरराष्ट्रीय जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक, खेलो इंडिया 2020 में कांस्य पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019- 20 में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता था.

ओलंपिक के रण में उतरे दुनियाभर के खिलाड़ी: इस बार ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को चुका है. जबकि ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होगा. दुनियाभर के सभी देश के खिलाड़ी ओलंपिक के रण में उतरे हैं. वहीं, भारत के 117 खिलाड़ी भी ओलंपिक में अपना जलवा बिखेंगे. इस महाकुंभ में 206 देशों के 10 हजार 500 खिलाड़ी ओलंपिक रण में उतरे हैं. बता दें कि इस बार भी हरियाणा से सबसे ज्यादा खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ओलंपिक में राज्य से 24 खिलाड़ी मैदान में है.

ये भी पढ़ें: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक का आज से होगा आगाज, जानें ओपनिंग सेरेमनी में क्या कुछ रहेगा खास ? - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें:पेरिस ओलंपिक का हुआ भव्य आगाज, पीएम मोदी ने भारतीय दल को दी बधाई - Paris Olympics 2024

Last Updated : Jul 27, 2024, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.