पुरुष एकल बैडमिंटन सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने जगह बना ली है. इस मैच में पहले सेट में 19-21 से हार के बाद दूसरा सेट 21-15 और तीसरा सेट 21-12 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.
लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर बने, मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में किया प्रवेश - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Published : Aug 2, 2024, 12:04 PM IST
|Updated : Aug 2, 2024, 10:51 PM IST
पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 का 7वां दिन भारत के लिए शानदार रहा, आज ओलंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने जगह बना ली है. लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के शटलर चाऊ चेन को हराया. इसके साथ ही भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. वो भारत के लिए तीसरा फाइनल खेलने वाली है. अब उनसे भारत को एक और मेडल की आस है. तो वहीं : धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की भारतीय मिश्रित टीम को शुक्रवार को यूएसए के केसी कौफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और वो भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में नाकामयाब रहे.
LIVE FEED
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में किया प्रवेशन
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : लक्ष्य सेन का मुकाबला जारी
बैडमिंटन पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल मैच भारत के लक्ष्य सेन चीनी ताइपी के चाउ टाईन चेन के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पहले सेट में लक्ष्य इस समय 6-5 से आगे हैं.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : धीरज बोम्मादेवरा-अंकिता भकत को ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली हार
भारतीय टीम धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त की जोड़ी को यूएसए के केसी कौफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन के साथ ब्रॉन्ज मेडल मैच में 6-2 से हार मिली.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत को मिली सेमीफाइनल में हार
तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल में कोरिया से हार गई. कोरिया ने 6-2 से भारत को हराया. अब अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलते हुए नजर आएंगे.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया
भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. भारतीय टीम ने ओलंपिक के अंदर ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद हराया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1972 में हराया था. इसके साथ ही टर्फ में ओलंपिक में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : मिश्रित तीरंदाजी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की स्टार मिश्रित तीरंदाजी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल स्पेन की टीम को 5-3 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई है
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में बनाई जगह
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन स्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कुल 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पहले क्वार्टर के बाद भारत 2-0 से आगे
भारत ने अभिषेक और हरमनप्रीत के गोल्स की बदौलत पहले क्वार्टर में 2-0 से बढ़त बना ली है.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारत और ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम के बीच शुरू हुआ मैच
भारतीय हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम के बीच मैच शुरू हो गया है. ये भारत का ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच है. भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : प्रिसिजन राउंड के बाद मनु ने हासिल किया तीसरा स्थान
शूटिंग में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने प्रिसिजन राउंड के बाद तीसरा स्थान हासिल किया जबकि ईशा सिंह 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में 15वें स्थान पर हैं.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : मनु भाकर का मुकाबला जारी
शूटिंग में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर का मुकाबला जारी है. उन्होंने पहली सीरीज में 100 में से 97 स्कोर किया है.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : जूडो में भारत का अभियान समाप्त
भारतीय जूडोका तूलिका मान पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की +78 किग्रा भार वर्ग के 32वें राउंड में क्यूबा की इडालिस ऑर्टिज से 28 सेकंड के बाद 10-0 से हार गईं. इस हार के साथ ही भारत का जूडो में अभियान समाप्त हो गया.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : रोइंग में भारत का अभियान समाप्त
भारत के बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के अंतिम डी में 7:02.37 का समय लेकर 5वां स्थान पर रहे. इसी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में रोइंग में भारत का का अभियान समाप्त हो गया.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारत की तीरंदाजी मिक्सड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारत की तीरंदाजी मिक्सड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा वाली भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में इंडोनेशिया के दियानंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टू को 5-1 से हराया.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : 12:30 से शुरू होगा मनु भाकर का मुकाबला
शानदार फॉर्म में चल रही भारत की स्टार शूटर मनु भाकर आज 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन में प्रतिस्पर्धा करेंगी. भारत को उनसे इस इवेंट में भी पदक की उम्मीद हैं.
पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 का 7वां दिन भारत के लिए शानदार रहा, आज ओलंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने जगह बना ली है. लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के शटलर चाऊ चेन को हराया. इसके साथ ही भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. वो भारत के लिए तीसरा फाइनल खेलने वाली है. अब उनसे भारत को एक और मेडल की आस है. तो वहीं : धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की भारतीय मिश्रित टीम को शुक्रवार को यूएसए के केसी कौफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और वो भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में नाकामयाब रहे.
LIVE FEED
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में किया प्रवेशन
पुरुष एकल बैडमिंटन सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने जगह बना ली है. इस मैच में पहले सेट में 19-21 से हार के बाद दूसरा सेट 21-15 और तीसरा सेट 21-12 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : लक्ष्य सेन का मुकाबला जारी
बैडमिंटन पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल मैच भारत के लक्ष्य सेन चीनी ताइपी के चाउ टाईन चेन के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पहले सेट में लक्ष्य इस समय 6-5 से आगे हैं.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : धीरज बोम्मादेवरा-अंकिता भकत को ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली हार
भारतीय टीम धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त की जोड़ी को यूएसए के केसी कौफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन के साथ ब्रॉन्ज मेडल मैच में 6-2 से हार मिली.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत को मिली सेमीफाइनल में हार
तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल में कोरिया से हार गई. कोरिया ने 6-2 से भारत को हराया. अब अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलते हुए नजर आएंगे.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया
भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. भारतीय टीम ने ओलंपिक के अंदर ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद हराया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1972 में हराया था. इसके साथ ही टर्फ में ओलंपिक में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : मिश्रित तीरंदाजी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की स्टार मिश्रित तीरंदाजी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल स्पेन की टीम को 5-3 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई है
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में बनाई जगह
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन स्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कुल 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पहले क्वार्टर के बाद भारत 2-0 से आगे
भारत ने अभिषेक और हरमनप्रीत के गोल्स की बदौलत पहले क्वार्टर में 2-0 से बढ़त बना ली है.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारत और ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम के बीच शुरू हुआ मैच
भारतीय हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम के बीच मैच शुरू हो गया है. ये भारत का ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच है. भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : प्रिसिजन राउंड के बाद मनु ने हासिल किया तीसरा स्थान
शूटिंग में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने प्रिसिजन राउंड के बाद तीसरा स्थान हासिल किया जबकि ईशा सिंह 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में 15वें स्थान पर हैं.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : मनु भाकर का मुकाबला जारी
शूटिंग में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर का मुकाबला जारी है. उन्होंने पहली सीरीज में 100 में से 97 स्कोर किया है.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : जूडो में भारत का अभियान समाप्त
भारतीय जूडोका तूलिका मान पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की +78 किग्रा भार वर्ग के 32वें राउंड में क्यूबा की इडालिस ऑर्टिज से 28 सेकंड के बाद 10-0 से हार गईं. इस हार के साथ ही भारत का जूडो में अभियान समाप्त हो गया.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : रोइंग में भारत का अभियान समाप्त
भारत के बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के अंतिम डी में 7:02.37 का समय लेकर 5वां स्थान पर रहे. इसी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में रोइंग में भारत का का अभियान समाप्त हो गया.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारत की तीरंदाजी मिक्सड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारत की तीरंदाजी मिक्सड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा वाली भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में इंडोनेशिया के दियानंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टू को 5-1 से हराया.
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : 12:30 से शुरू होगा मनु भाकर का मुकाबला
शानदार फॉर्म में चल रही भारत की स्टार शूटर मनु भाकर आज 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन में प्रतिस्पर्धा करेंगी. भारत को उनसे इस इवेंट में भी पदक की उम्मीद हैं.