नई दिल्ली: भारत की शीर्ष मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक 2024 में चल रहे ओलंपिक खेलों के महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग के राउंड ऑफ 16 मैच में नोर्वे की सुन्नीवा हाफस्टेड पर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच मेंलवलीना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 5-0 से जीत दर्ज कर ली.
जानिए कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच में शुरुआत से ही लवलीना ने आक्रमक खेल दिखाया और अपने विरोधी खिलाड़ी पर लगातार प्रहार किए. उन्होंने अपने बेहतरीन पंचों से सभी जजों को खुद को पूरे अंके देने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में नोर्वे की हाफस्टेड को खुद पर हावी होने का मौका तक नहीं दिया. लवलीना बोरगोहेन को इस मैच में 5 जजों से पहले और दूसरे राउंड में परफेक्ट 10 मिले, तीसरे राउंड में लवलीना ने तीन जजों से 9 और 2 जजों से 10 अंक पाए. मैच के अंत में उनका स्कोर 29, 30, 29,30, 29 था. उन्होंने 5-0 से ये मुकाबला जीत लिया.
#TokyoOlympics2020 #Bronze medalist Lovlina Borgohain clinches a superb 5-0 victory over Norway's Sunniva Hofstad at the #Paris2024Olympics.
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
Let the #Cheer4Bharat chants ring out loud!🥳
Tune in to DD Sports and Jio Cinema to watch live!#OlympicsOnJioCinema pic.twitter.com/aJfDqXVd0Q
पांचों जजों से लवलीना को मिले बेहतरीन प्वाइंट्स
लवलीना बोरगोहेन को नीदरलैंड के सेम डुनार पूरे 30 और हंगरी की जज वेरोनिका ने भी पूरे 30 अंक दिए. इसने अलावा अर्जेंटीना के रॉबर्टो फर्नांडो सेवा और कजाखस्तान के येर्मेक सुइयेनिश व ईरान के जज हाघीघी सबेत बाबक बोर्डबार ने 22-29 अंक दिए. अब भारत की स्टार मुक्केबाज के पास विकल्प होगा कि वो अगले राउंड में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख भारत को ओलंपिक में पदक दिला सकें.