ETV Bharat / sports

'विनेश, तुम हारी नहीं हो...', बजरंग, साक्षी और फोगाट बहनों ने विनेश के संन्यास पर ऐसे किया रिएक्ट - Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में दिल तोड़ने वाली अयोग्यता के कारण विनेश फोगाट के संन्यास लेने के फैसले पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ फोगाट बहनों ने दुख व्यक्त किया है. पढे़ं पूरी खबर.

sakshi malik, vinesh phogat and bajrang punia
साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 8, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 12:45 PM IST

नई दिल्ली : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद गुरुवार सुबह अपने संन्यास की घोषणा कर दी.

विनेश फोगाट ने लिया संन्यास
पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ देने वाले पैसले के बाद 29 वर्षीय विनेश ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया. विनेश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मां, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई. मुझे माफ कर दो, आपके सपने और मेरी हिम्मत, सब कुछ टूट गया है'. अपनी इस पोस्ट में विनेश ने आगे लिखा, 'अब मुझमें और ताकत नहीं है. 2001-2024 तक कुश्ती को अलविदा. मैं आप सभी की ऋणी रहूंगी. मुझे माफ कर दो'.

पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ने वाली अयोग्यता के कारण विनेश के संन्यास लेने के फैसले पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने दुख व्यक्त किया है.

विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं : बजरंग पुनिया
विनेश के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने एक्स पर पोस्ट किया, 'विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो'.

ये पूरी देश की हार है : साक्षी मलिक
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी ने भी विनेश के संन्यास लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने विनेश का हौसला बढ़ाया और उनके जज्बे को सलाम किया. साक्षी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'विनेश तुम नहीं हारी हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती. ये पूरे भारत देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम'.

वहीं, विनेश की बहनों संगीता फोगाट और रीतू फोगाट ने उनके संन्यास लेने के फैसले के बाद एक्स पर पोस्ट किया.

आप एक महान खिलाड़ी हैं : संगीता फोगाट
संगीता फोगाट ने लिखा, 'हमने बचपन से देखा है उस विनेश को हर सही चीज के लिए लड़ते हुए और हर हार के बाद दोबारा उठ कर लड़ते हुए! आज हम भी आपको हौसला नहीं दे सकते क्योंकि आपके इसे फैसले ने हमे अंदर तक झंझोड़ दिया है. आप एक महान खिलाड़ी हैं'.

हमे आप पर गर्व : रितू फोगाट
रितू फोगाट ने कहा, 'आपका ये संघर्षपूर्ण कुश्ती का सफ़र और चुनौतियां सदियों तक याद रखी जायेगी! आपका का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षर से लिखा जायेगा. आप करोड़ों लड़कियों की प्रेरणा हो उम्मीद हो जीत हो. हमे आप पर गर्व है'.

बता दें कि, हरियाणा की इस पहलवान के नाम 3 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण, दो विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक और एक एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक है. उन्हें 2021 में एशियाई चैंपियन का ताज भी पहनाया गया था.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद गुरुवार सुबह अपने संन्यास की घोषणा कर दी.

विनेश फोगाट ने लिया संन्यास
पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ देने वाले पैसले के बाद 29 वर्षीय विनेश ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया. विनेश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मां, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई. मुझे माफ कर दो, आपके सपने और मेरी हिम्मत, सब कुछ टूट गया है'. अपनी इस पोस्ट में विनेश ने आगे लिखा, 'अब मुझमें और ताकत नहीं है. 2001-2024 तक कुश्ती को अलविदा. मैं आप सभी की ऋणी रहूंगी. मुझे माफ कर दो'.

पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ने वाली अयोग्यता के कारण विनेश के संन्यास लेने के फैसले पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने दुख व्यक्त किया है.

विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं : बजरंग पुनिया
विनेश के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने एक्स पर पोस्ट किया, 'विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो'.

ये पूरी देश की हार है : साक्षी मलिक
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी ने भी विनेश के संन्यास लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने विनेश का हौसला बढ़ाया और उनके जज्बे को सलाम किया. साक्षी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'विनेश तुम नहीं हारी हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती. ये पूरे भारत देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम'.

वहीं, विनेश की बहनों संगीता फोगाट और रीतू फोगाट ने उनके संन्यास लेने के फैसले के बाद एक्स पर पोस्ट किया.

आप एक महान खिलाड़ी हैं : संगीता फोगाट
संगीता फोगाट ने लिखा, 'हमने बचपन से देखा है उस विनेश को हर सही चीज के लिए लड़ते हुए और हर हार के बाद दोबारा उठ कर लड़ते हुए! आज हम भी आपको हौसला नहीं दे सकते क्योंकि आपके इसे फैसले ने हमे अंदर तक झंझोड़ दिया है. आप एक महान खिलाड़ी हैं'.

हमे आप पर गर्व : रितू फोगाट
रितू फोगाट ने कहा, 'आपका ये संघर्षपूर्ण कुश्ती का सफ़र और चुनौतियां सदियों तक याद रखी जायेगी! आपका का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षर से लिखा जायेगा. आप करोड़ों लड़कियों की प्रेरणा हो उम्मीद हो जीत हो. हमे आप पर गर्व है'.

बता दें कि, हरियाणा की इस पहलवान के नाम 3 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण, दो विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक और एक एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक है. उन्हें 2021 में एशियाई चैंपियन का ताज भी पहनाया गया था.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 8, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.