नई दिल्ली : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद गुरुवार सुबह अपने संन्यास की घोषणा कर दी.
विनेश फोगाट ने लिया संन्यास
पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ देने वाले पैसले के बाद 29 वर्षीय विनेश ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया. विनेश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मां, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई. मुझे माफ कर दो, आपके सपने और मेरी हिम्मत, सब कुछ टूट गया है'. अपनी इस पोस्ट में विनेश ने आगे लिखा, 'अब मुझमें और ताकत नहीं है. 2001-2024 तक कुश्ती को अलविदा. मैं आप सभी की ऋणी रहूंगी. मुझे माफ कर दो'.
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ने वाली अयोग्यता के कारण विनेश के संन्यास लेने के फैसले पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने दुख व्यक्त किया है.
विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं : बजरंग पुनिया
विनेश के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने एक्स पर पोस्ट किया, 'विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो'.
विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो 🫡😭 https://t.co/oRTCPWw6tj
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 8, 2024
ये पूरी देश की हार है : साक्षी मलिक
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी ने भी विनेश के संन्यास लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने विनेश का हौसला बढ़ाया और उनके जज्बे को सलाम किया. साक्षी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'विनेश तुम नहीं हारी हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती. ये पूरे भारत देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम'.
विनेश तुम नहीं हारी हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती।
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) August 8, 2024
ये पूरे भारत देश की हार है 😭
देश तुम्हारे साथ है। खिलाड़ी के तौर पे उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम 🙏🫡@Phogat_Vinesh https://t.co/8W5MpdYUvD
वहीं, विनेश की बहनों संगीता फोगाट और रीतू फोगाट ने उनके संन्यास लेने के फैसले के बाद एक्स पर पोस्ट किया.
आप एक महान खिलाड़ी हैं : संगीता फोगाट
संगीता फोगाट ने लिखा, 'हमने बचपन से देखा है उस विनेश को हर सही चीज के लिए लड़ते हुए और हर हार के बाद दोबारा उठ कर लड़ते हुए! आज हम भी आपको हौसला नहीं दे सकते क्योंकि आपके इसे फैसले ने हमे अंदर तक झंझोड़ दिया है. आप एक महान खिलाड़ी हैं'.
हमने बचपन से देखा है उस विनेश को हर सही चीज के लिए लड़ते हुए और हर हार के बाद दोबारा उठ कर लड़ते हुए ! आज हम भी आपको हौसला नहीं दे सकते क्यूकी आपके इसे फैसले ने हमे अंदर तक झँझोड़ दिया है
— Sangeeta Phogat (@sangeeta_phogat) August 8, 2024
आप एक महान खिलाड़ी है 🙏🏼😔💔@Phogat_Vinesh https://t.co/5TJu7JLVyF
हमे आप पर गर्व : रितू फोगाट
रितू फोगाट ने कहा, 'आपका ये संघर्षपूर्ण कुश्ती का सफ़र और चुनौतियां सदियों तक याद रखी जायेगी! आपका का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षर से लिखा जायेगा. आप करोड़ों लड़कियों की प्रेरणा हो उम्मीद हो जीत हो. हमे आप पर गर्व है'.
आपका ये संघर्षपूर्ण कुश्ती का सफ़र और चुनौतियाँ सदियों तक याद रखी जायेगी !!
— Ritu phogat (@PhogatRitu) August 8, 2024
आपका का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षर से लिखा जायेगा आप करोड़ों लड़कियों की प्रेरणा हो उम्मीद हो जीत हो।
हमे आप पर गर्व है 💪🇮🇳💪#विनेश_फोगाट #VineshPhogat #Retirement https://t.co/9YwDvG6j62
बता दें कि, हरियाणा की इस पहलवान के नाम 3 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण, दो विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक और एक एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक है. उन्हें 2021 में एशियाई चैंपियन का ताज भी पहनाया गया था.