नई दिल्ली : भारतीय डिस्टेंस रनर अविनाश साबले ने सोमवार को शानदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई. अविनाश ने 3000 मीटर स्टीपलचेस फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए इतिहास रच दिया है क्योंकि वह इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हो गए हैं. इससे पहले ललिला बाबर ने रियो ओलंपिक में महिला इवेंट इस स्पर्धा में जगह बनाई थी.
🇮🇳 𝗕𝗿𝗶𝗹𝗹𝗶𝗮𝗻𝘁 𝗽𝗲𝗿𝗳𝗼𝗿𝗺𝗮𝗻𝗰𝗲 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗔𝘃𝗶𝗻𝗮𝘀𝗵 𝗦𝗮𝗯𝗹𝗲! A superb effort from Avinash Sable in the men's 3000m steeplechase event to finish in the top 5 in his heat and secure his spot in the final.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 5, 2024
🏃 He finished at 5th with a timing of 8:15.43.
⏰ He… pic.twitter.com/HHueUZNI3d
अविनाश पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में राउंड 1 की हीट 2 में 8:15.43 का समय लेकर पांचवें स्थान पर रहे. विश्व रैंकिंग में फिलहाल साबले का 15वां स्थान है हालांकि, वह इस रेस में मोहम्मद टिंडौफ्ट से पीछे रहे, जिन्होंने इस स्पर्धा में 8:10.62 का शानदार सनमय निकालकर इस स्पर्धा में उनसे आगे जगह बनाई.
अविनाश के अलावा विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के इथियोपिया धावक सैमुअल फायरवु, विश्व में तीसरे नंबर के केन्या के अब्राहम किबिवोट और नौवें नंबर के जापान के रयुजी मिउरा भी अविनाश से पीछे रहे. भारतीय 29 वर्षीय धावक साबले ने दौड़ की शुरुआत में एक खास रणनीति अपनाते हुए एक ठोस गति निर्धारित की. वह 1000 मीटर के निशान के करीब तक बढ़त बनाए रहे. इसके तुरंत बाद अब्राहम और सैमुअल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. सैबल तीसरे या चौथे स्थान पर रहे और फिर समय पर दौड़ लगाई, जिससे वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए.
हालांकि, आखिरी की कुछ दूरी में मोरक्को के धावक पहले स्थान पर रहे और साबले पांचवें स्थान पर ही पूरा कर पाए. लेकिन साबले की शुरुआती बढ़त की रणनीति ने उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त अंतर बना दिया था. साबले को होम स्ट्रेच में अपने प्रसिद्ध 'किक' के लिए जाना जाता है. लेकिन सोमवार को उनकी रणनीति शुरुआती गति निर्धारित करने और शुरुआती बढ़त का फायदा उठाने की थी.
आरामदायक बढ़त के बावजूद, सेना के इस खिलाड़ी को अंतिम स्ट्रेच में धीमा होते और अपने पीछे के अंतर को देखते हुए देखा गया, जिसमें यूएसए के मैथ्यू विल्किंसन ने फाइनल क्वालीफिकेशन बर्थ के लिए भारतीय धावक को लगभग पछाड़ दिया.
अब साबले आज 1.13 पर 15 धावकों के साथ फाइनल में खेलने के लिए उतरेंगे.