ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक में हरियाणा का छोरा दिखाएगा दमखम, सरबजोत सिंह का शूटिंग में मुकाबला आज, परिजनों ने की जीत की दुआ - Paris Olympics 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 2:30 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 3:27 PM IST

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. अंबाला के रहने वाले शूटर सरबजोत सिंह भी इनमें शामिल हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल में आज सरबजोत सिंह का मैच है.

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 (Etv Bharat)
पेरिस ओलंपिक में हरियाणा का छोरा दिखाएगा दमखम (Etv Bharat)

अंबाला: पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा के शूटर सरबजोत सिंह शूटिंग में अपना जौहर दिखाने को तैयार हैं. अंबाला निवासी सरबजोत सिंह के परिजन उनकी जीत की दुआ कर रहे हैं. शूटर सरबजोत सिंह के पिता ने बताया कि उनका ओलंपिक (Paris Olympics 2024) तक का सफर काफी मुश्किल रहा है. सरबजोत का वहां पहुंचा फक्र की बात है. पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने भी उम्मीद जताई है कि सरबजोत मेडल जरूर लाएंगे.

शूटर सरबजोत सिंह: शूटर सरबजोत सिंह का घर अंबाला में हैं. उनके पिता किसान हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरबजोत शूटिंग में कई मेडल जीत चुके हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी टीम से मुलाकात की थी. जिसकी यादगार तस्वीर भी दीवार पर उनके घर में टंगी है. सरबजोत के पिता जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरबजोत ने शूटिंग के लिए बहुत मेहनत की है. वो कभी भी साइकिल से ही अंबाला शूटिंग रेंज में पहुंच जाता था.

स्कूल से ही की थी शूटिंग की शुरुआत: सरबजोत ने स्कूल के समय से शूटिंग की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने बताया कि सरबजोत (Shooter Sarabjot Singh) का पहला मेडल ब्रॉन्ज आया था. उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सरकार की तरफ से भी बहुत सहयोग मिला. हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने भी उम्मीद जताई है कि सरबजोत ओलंपिक में हरियाणा और देश के लिए गोल्ड जीत कर आए.

पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने जताई मेडल की उम्मीद: अनिल विज ने कहा कि जिस शूटिंग रेंज में सरबजोत (Shooter Sarabjot Singh) ने प्रैक्टिस की है. वो मंत्री रहते मैंने ही बनवाई है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अंबाला का बच्चा ओलंपिक में मेडल जीतकर दुनिया में हरियाणा का डंका बजाए. बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल में आज सरबजोत सिंह का मैच है.

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में उतरेंगे हरियाणा के 24 खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा पर देश की निगाहें, गोल्डन बॉय से गोल्ड की उम्मीद - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें- हरियाणा की बेटी की जीत के लिए हवन,ओलंपिक में रमिता जिंदल का गोल्ड पर लगेगा निशाना! माता-पिता को लाडली पर नाज - Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक में हरियाणा का छोरा दिखाएगा दमखम (Etv Bharat)

अंबाला: पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा के शूटर सरबजोत सिंह शूटिंग में अपना जौहर दिखाने को तैयार हैं. अंबाला निवासी सरबजोत सिंह के परिजन उनकी जीत की दुआ कर रहे हैं. शूटर सरबजोत सिंह के पिता ने बताया कि उनका ओलंपिक (Paris Olympics 2024) तक का सफर काफी मुश्किल रहा है. सरबजोत का वहां पहुंचा फक्र की बात है. पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने भी उम्मीद जताई है कि सरबजोत मेडल जरूर लाएंगे.

शूटर सरबजोत सिंह: शूटर सरबजोत सिंह का घर अंबाला में हैं. उनके पिता किसान हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरबजोत शूटिंग में कई मेडल जीत चुके हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी टीम से मुलाकात की थी. जिसकी यादगार तस्वीर भी दीवार पर उनके घर में टंगी है. सरबजोत के पिता जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरबजोत ने शूटिंग के लिए बहुत मेहनत की है. वो कभी भी साइकिल से ही अंबाला शूटिंग रेंज में पहुंच जाता था.

स्कूल से ही की थी शूटिंग की शुरुआत: सरबजोत ने स्कूल के समय से शूटिंग की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने बताया कि सरबजोत (Shooter Sarabjot Singh) का पहला मेडल ब्रॉन्ज आया था. उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सरकार की तरफ से भी बहुत सहयोग मिला. हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने भी उम्मीद जताई है कि सरबजोत ओलंपिक में हरियाणा और देश के लिए गोल्ड जीत कर आए.

पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने जताई मेडल की उम्मीद: अनिल विज ने कहा कि जिस शूटिंग रेंज में सरबजोत (Shooter Sarabjot Singh) ने प्रैक्टिस की है. वो मंत्री रहते मैंने ही बनवाई है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अंबाला का बच्चा ओलंपिक में मेडल जीतकर दुनिया में हरियाणा का डंका बजाए. बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल में आज सरबजोत सिंह का मैच है.

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में उतरेंगे हरियाणा के 24 खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा पर देश की निगाहें, गोल्डन बॉय से गोल्ड की उम्मीद - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें- हरियाणा की बेटी की जीत के लिए हवन,ओलंपिक में रमिता जिंदल का गोल्ड पर लगेगा निशाना! माता-पिता को लाडली पर नाज - Paris Olympics 2024

Last Updated : Jul 27, 2024, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.