नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान अमन सहरावत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. उनकी इस हार के साथ ही भारत की पुरुष वर्ग में सिल्वर और गोल्ड मेडल की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. सेमीफाइनल में उन्हें 57 किग्रा वर्ग में जापान के हिगुची री से हार का सामना करना पड़ा है. हिगुची रियो ओलंपिक 2016 के सिल्वर पदक विजेता हैं.
🇮🇳🥉 𝗖𝗮𝗻 𝗔𝗺𝗮𝗻 𝗦𝗲𝗵𝗿𝗮𝘄𝗮𝘁 𝗯𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗵𝗼𝗺𝗲 𝗮 𝗕𝗿𝗼𝗻𝘇𝗲 𝗺𝗲𝗱𝗮𝗹? Aman Sehrawat moves to the Bronze medal match following a defeat against 1st seed, Rei Higuchi, in the semi-final.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 8, 2024
🤼♂ Final score: Aman 0 - 10 Higuchi
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia… pic.twitter.com/xjjuAIaerA
प्री क्वार्टर और क्वार्टरफाइनल में अमन सहरावत शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. अपने पहले दोनों मुकाबले में विरोधी खिलाड़ी को खाता खोले बिना मात देने वाले अमन, इस मुकाबला में 10-0 से हार गए. इससे पहले अमन ने क्वार्टरफाइनल में 12-0 से अल्बारियां के खिलाड़ी को टेक्निकल स्कोर्ड प्वाइंट में मात दी थी. उनसे देश को सिल्वर और गोल्ड मेडल की आस थी, लेकिन जापानी खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के चलते वह अटैकिंग मोड़ में नहीं आ पाए.
ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलेंगे
अमन सहरावत के पास अब ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का मौका है. सेमीफाइनल में हार के बाद अमन अब डेरियन तोई क्रुज के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे. यह मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 9.45 पर खेला जाएगा. भारत को अब अमन सहरावत से ब्रॉन्ज मेडल की आस होगी.
विनेश फोगाट के बाद सेमीफाइनल में पहुंचे
इस साल पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 पहलवान हिस्सा ले रहे है. जिसमें से अभी तक विनेश फोगाट और अमन ही सेमीफाइनल तक पहुंच पाए हैं. विनेश ने सेमीफाइनल में भी जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से वह डिस्क्वालीफाई हो गई. इसके अलावा कोई भी पहलवान सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया है. अंतिम पंघाल, निशा दहिया, अंशु मलिक ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं. रितिका हुड्डा अपना मुकाबला कल खेलेंगी.