नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को पुरुष टेबल टेनिस में बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार पेडलर शरत कमल को स्लोवेनिया के खिलाफ पुरुष एकल मुकाबले में कोजुल डेनी से हार का सामना करना पड़ा. स्लोवेनिया के डेनी ने शरत को 49 मिनट में 4-2 से हरा दिया. इस हार के साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया है.
@sharathkamal1 bows out after a tough fight at the #Paris2024Olympics.
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
Sharath goes down 12-10, 9-11, 6-11, 7-11, 11-8, 10-12 to Slovenia's Deni Kozul in Round 1 of the Men's Singles Table Tennis competition. pic.twitter.com/usmXrWjCXf
पहला सेट जीतने के बाद शरत लगातार तीन सेट हार गए, पहले सेट में शरत ने 12-10 से जीत हासिल की. उसके बाद वह लगातार तीन सेट हार गए. दूसरे सेट में विरोधी खिलाड़ी स्लोवेनिया के कोजुल डेनी ने उनको 11-9 से हरा दिया जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 8 मिनट लिए. उसके बाद तीसरे सेट में उन्होंने 8 मिनट लेकर 11-6 से और चौथे सेट में 11-7 से जील हासिल की.
Shocking opening round defeat for Sharath Kamal 😲
— India_AllSports (@India_AllSports) July 28, 2024
Sharath (WR 40) lost to WR 126 Deni Kozul 2-4 in Men's Singles. #TableTennis #PARIS2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/RqQQpsFlps
पांचवें सेट में शरत कमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा. जहां, उन्होंने डेनी को 11-8 से हरा दिया. छठे सेट में शरत कमाल का प्रदर्शन करते हुए बढ़त बना लिए थे उसके बाद फिर से डेनी ने वापसी की और क्लोज मुकाबले में 12-10 से हरा दिया. जिससे शरत कमल का पेरिस ओलंपिक का अभियान यहीं समाप्त हो गया.
बता दें, टेबल टेनिस के महिला एकल में श्रीजा अकुला ने शानदार जीत हासिल कर राउंड-32 में जगह बना ली थी. उन्होंने स्वीडिश पेडलर के खिलाफ 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 से जीत दर्ज की.