ETV Bharat / sports

इस पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने रिटायरमेंट को बनाया मजाक, 13 महीने में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास - PAKISTAN CRICKETER RETIREMENT

टी20 सीरीज के बीच पाकिस्तान के इस स्टार ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Imad Wasim Retirement
इमाद वसीम संन्यास (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 13, 2024, 7:35 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार को दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. हालांकि, 35 वर्षीय इमाद ने दुनिया भर में घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है.

इमाद वसीम ने दूसरी बार लिया संन्यास
इमाद ने इससे पहले 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में उनके शानदार प्रदर्शन, जहां उन्हें अंतिम चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए तीनों प्लेऑफ मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, ने उन्हें टी20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए प्रेरित किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था आखिरी मैच
वे वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के लिए खेले. हालांकि, ग्रुप स्टेज में यूएसए और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गया. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल जून में टी20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ था. इसके बाद वह टीम में अपनी जगह नाकाम रहे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

हरी जर्सी पहनना सम्मान की बात
इमाद वसीम ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, 'सभी फैंस और समर्थकों के लिए: बहुत सोच-विचार और चिंतन के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहनना हर पल अविस्मरणीय रहा है'.

घरेलू और फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा
उन्होंने आगे लिखा, 'आपका अटूट समर्थन, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. उतार-चढ़ाव के बीच आपके प्रोत्साहन ने मुझे हमारे प्यारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है. जबकि यह अध्याय समाप्त हो रहा है, मैं घरेलू और फ्रैंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं, और मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी का नए तरीकों से मनोरंजन करता रहूंगा. हर चीज के लिए धन्यवाद। पाकिस्तान'.

इमाद वसीम का अंतरराष्ट्रीय करियर
बता दें कि, इमाद ने पाकिस्तान के लिए 75 टी20I और 55 वनडे मैच खेले और कुल 1540 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 117 विकेट भी चटकाए. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार को दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. हालांकि, 35 वर्षीय इमाद ने दुनिया भर में घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है.

इमाद वसीम ने दूसरी बार लिया संन्यास
इमाद ने इससे पहले 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में उनके शानदार प्रदर्शन, जहां उन्हें अंतिम चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए तीनों प्लेऑफ मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, ने उन्हें टी20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए प्रेरित किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था आखिरी मैच
वे वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के लिए खेले. हालांकि, ग्रुप स्टेज में यूएसए और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गया. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल जून में टी20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ था. इसके बाद वह टीम में अपनी जगह नाकाम रहे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

हरी जर्सी पहनना सम्मान की बात
इमाद वसीम ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, 'सभी फैंस और समर्थकों के लिए: बहुत सोच-विचार और चिंतन के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहनना हर पल अविस्मरणीय रहा है'.

घरेलू और फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा
उन्होंने आगे लिखा, 'आपका अटूट समर्थन, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. उतार-चढ़ाव के बीच आपके प्रोत्साहन ने मुझे हमारे प्यारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है. जबकि यह अध्याय समाप्त हो रहा है, मैं घरेलू और फ्रैंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं, और मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी का नए तरीकों से मनोरंजन करता रहूंगा. हर चीज के लिए धन्यवाद। पाकिस्तान'.

इमाद वसीम का अंतरराष्ट्रीय करियर
बता दें कि, इमाद ने पाकिस्तान के लिए 75 टी20I और 55 वनडे मैच खेले और कुल 1540 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 117 विकेट भी चटकाए. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.