ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बुमराह को लेकर किया चौंकाने वाला दावा, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप - JASPRIT BUMRAH VS NASEEM SHAH

IND vs NZ पहले टेस्ट के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत को लेकर बड़ा दावा किया है. पढे़ं पूरी खबर.

jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 20, 2024, 9:53 AM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने हाल ही में पब्लिक डिजिटल न्यूज पॉडकास्ट पर अपने बयान से क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी है, जहां उन्होंने दावा किया कि नसीम शाह भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं.

नसीम शाह जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज
इहसानुल्लाह ने पॉडकास्ट पर कहा, 'अगर मैं बुमराह की तुलना करूं, तो नसीम शाह बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं'. उन्होंने कहा, 'नसीम शाह 2021 (2022) विश्व कप में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर रहे थे. अगर कोई एक साल में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता. फिर भी, नसीम शाह उनसे बेहतर हैं'.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इहसानुल्लाह के इस बयान से सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया है और कई लोगों ने उनके बयान की कड़ें शब्दों में आलोचना की है. एक यूजर ने इहसानुल्लाह की तीखी आलोचना करते हुए लिखा, 'कोई भी कुछ ना कुछ कहता रहता है. इहसानुल्लाह को कौन जानता है पाक के बाहर'.

वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, यह ऐसा है जैसे यह कहना कि साइकिल फेरारी से ज्यादा तेज है क्योंकि उसके पहिए ज्यादा घूमते हैं! बुमराह सिर्फ गेंदबाजी नहीं करते, वे अपनी सटीक यॉर्कर से क्रिकेट के समीकरण सुलझाते हैं. लेकिन, नसीम को हाइप के लिए बधाई, हर टीम को हाइप मैन की जरूरत होती है!'

जसप्रीत बुमराह vs नसीम शाह
बता दें कि, दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. वह सभी फॉर्मेट में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं. दूसरी ओर, नसीम शाह ने अपनी तेज गति और स्विंग से शानदार प्रदर्शन किया है, जो बहुत कम उम्र में पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाक को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने हाल ही में पब्लिक डिजिटल न्यूज पॉडकास्ट पर अपने बयान से क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी है, जहां उन्होंने दावा किया कि नसीम शाह भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं.

नसीम शाह जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज
इहसानुल्लाह ने पॉडकास्ट पर कहा, 'अगर मैं बुमराह की तुलना करूं, तो नसीम शाह बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं'. उन्होंने कहा, 'नसीम शाह 2021 (2022) विश्व कप में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर रहे थे. अगर कोई एक साल में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता. फिर भी, नसीम शाह उनसे बेहतर हैं'.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इहसानुल्लाह के इस बयान से सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया है और कई लोगों ने उनके बयान की कड़ें शब्दों में आलोचना की है. एक यूजर ने इहसानुल्लाह की तीखी आलोचना करते हुए लिखा, 'कोई भी कुछ ना कुछ कहता रहता है. इहसानुल्लाह को कौन जानता है पाक के बाहर'.

वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, यह ऐसा है जैसे यह कहना कि साइकिल फेरारी से ज्यादा तेज है क्योंकि उसके पहिए ज्यादा घूमते हैं! बुमराह सिर्फ गेंदबाजी नहीं करते, वे अपनी सटीक यॉर्कर से क्रिकेट के समीकरण सुलझाते हैं. लेकिन, नसीम को हाइप के लिए बधाई, हर टीम को हाइप मैन की जरूरत होती है!'

जसप्रीत बुमराह vs नसीम शाह
बता दें कि, दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. वह सभी फॉर्मेट में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं. दूसरी ओर, नसीम शाह ने अपनी तेज गति और स्विंग से शानदार प्रदर्शन किया है, जो बहुत कम उम्र में पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाक को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.