नई दिल्ली : पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने हाल ही में पब्लिक डिजिटल न्यूज पॉडकास्ट पर अपने बयान से क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी है, जहां उन्होंने दावा किया कि नसीम शाह भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं.
नसीम शाह जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज
इहसानुल्लाह ने पॉडकास्ट पर कहा, 'अगर मैं बुमराह की तुलना करूं, तो नसीम शाह बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं'. उन्होंने कहा, 'नसीम शाह 2021 (2022) विश्व कप में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर रहे थे. अगर कोई एक साल में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता. फिर भी, नसीम शाह उनसे बेहतर हैं'.
Pakistan pacer Ihsan Ullah says Naseem Shah is a better bowler than Jasprit Bumrah 🇮🇳🇵🇰🤯
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 19, 2024
Do you agree with him or not? pic.twitter.com/n56ZcmDzZR
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इहसानुल्लाह के इस बयान से सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया है और कई लोगों ने उनके बयान की कड़ें शब्दों में आलोचना की है. एक यूजर ने इहसानुल्लाह की तीखी आलोचना करते हुए लिखा, 'कोई भी कुछ ना कुछ कहता रहता है. इहसानुल्लाह को कौन जानता है पाक के बाहर'.
Koi bhi kuch na kuch kahta rahta hai...
— SACHIN TIWARI (@GreatTiwari80) October 19, 2024
Ihsan Ullah ko kaun janta hai PAK ke bahar....
वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, यह ऐसा है जैसे यह कहना कि साइकिल फेरारी से ज्यादा तेज है क्योंकि उसके पहिए ज्यादा घूमते हैं! बुमराह सिर्फ गेंदबाजी नहीं करते, वे अपनी सटीक यॉर्कर से क्रिकेट के समीकरण सुलझाते हैं. लेकिन, नसीम को हाइप के लिए बधाई, हर टीम को हाइप मैन की जरूरत होती है!'
That’s like saying a bicycle is faster than a Ferrari because it has more wheels spinning! 😂 Bumrah doesn't just bowl—he's out there solving cricketing equations with those pinpoint yorkers. But hey, props to Naseem for the hype—every team needs a hype man!
— Anand (@Anand07792769) October 19, 2024
जसप्रीत बुमराह vs नसीम शाह
बता दें कि, दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. वह सभी फॉर्मेट में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं. दूसरी ओर, नसीम शाह ने अपनी तेज गति और स्विंग से शानदार प्रदर्शन किया है, जो बहुत कम उम्र में पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाक को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.