ETV Bharat / sports

विराट कोहली से प्रेरणा लें बाबर आजम, सोशल मीडिया पर बयानबाजी करना करें बंद : यूनिस खान - Virat Kohli vs Babar Azam - VIRAT KOHLI VS BABAR AZAM

Virat Kohli and Babar Azam : भारत के स्टार बैटर विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बाबर आजम को कप्तानी का मोह छोड़कर देश के लिए खेलने की सलाह दी है. पढ़िए पूरी खबर..

Virat Kohli and Babar Azam
विराट कोहली और बाबर आजम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 15, 2024, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युनिस खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बललेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी बात कही है. इसके साथ ही यूनिस ने पाकिस्तान के वाइट बॉल कप्तान बाबर आजम को भी लताड़ लगाई है. उन्होंने विराट का एक्जाम्पल देते हुए बाबर को सुधार जाने को कहा है. दरअसल पूर्व क्रिकेटर ने एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए बाबर आजम की कप्तानी के बारे में बात की है.

बाबर को कप्तान पर नहीं खेल पर ध्यान देना चाहिए -यूनिस
यूनिस खान ने कहा, 'पाकिस्तान ने बाबर आजम को कप्तान क्यों बनाया, उन्हें कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वह उस समय टीम के बेस्ट खिलाड़ी थे. मैं उस समय वहां मौजूद था जब यह निर्णय लिया गया था. उन्होंने छोटी उम्र में काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन बाबर को जरूरत है कि वो जानें भविष्य में वो क्या हासिल करना चाहते हैं. कप्तानी बहुत छोटी चीज है. टीम के लिए काम करे और अच्छा प्रदर्शन जारी रखें. आपको पाकिस्तान के लिए खेलने का दोबारा मौका नहीं मिलेगा. आप सोशल मीडिया का यूज कम करें, बयानबाजी से ज्यादा आपको अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करना चाहिए'.

Virat Kohli and Babar Azam
विराट कोहली और बाबर आजम (ANI PHOTO)

विराट कोहली से सीखें बाबर आजम - यूनिस
यूनिस खान ने आगे कहा, 'विराट कोहली को देखिए. उन्होंने अपनी शर्तों पर कप्तानी छोड़ी और अब वह दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इससे पता चलता है कि देश के लिए खेलना प्राथमिकता होनी चाहिए. कप्तानी छोटी चीज है लेकिन अपने देश के लिए मैच जीतना सबसे बड़ी चीज है'.

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा है भूचाल
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया. इसके बाद शाहीन अफरीदी और शान मसूद को कप्तान बनाया गया. फिर बाबर को शाहीन को हटाकर दोबारा कप्तान बनाया गया. अब एक बार फिर बाबर आजम और शान मसूद को कप्तानी से हटाए जाने की खबरें समाने आ रही हैं. क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में टेस्ट में बांग्लादेश के हाथों हार मिली, उससे पहले वनडे और टी20 में इंग्लैंड ने धूल चटाई थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को नई नवेली अमेरिका की क्रिकेट टीम से भी हार मिली और पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.

ये खबर भी पढ़ें : इन 10 क्रिकेटर्स ने इस्तेमाल किए सबसे महंगे बल्ले, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युनिस खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बललेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी बात कही है. इसके साथ ही यूनिस ने पाकिस्तान के वाइट बॉल कप्तान बाबर आजम को भी लताड़ लगाई है. उन्होंने विराट का एक्जाम्पल देते हुए बाबर को सुधार जाने को कहा है. दरअसल पूर्व क्रिकेटर ने एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए बाबर आजम की कप्तानी के बारे में बात की है.

बाबर को कप्तान पर नहीं खेल पर ध्यान देना चाहिए -यूनिस
यूनिस खान ने कहा, 'पाकिस्तान ने बाबर आजम को कप्तान क्यों बनाया, उन्हें कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वह उस समय टीम के बेस्ट खिलाड़ी थे. मैं उस समय वहां मौजूद था जब यह निर्णय लिया गया था. उन्होंने छोटी उम्र में काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन बाबर को जरूरत है कि वो जानें भविष्य में वो क्या हासिल करना चाहते हैं. कप्तानी बहुत छोटी चीज है. टीम के लिए काम करे और अच्छा प्रदर्शन जारी रखें. आपको पाकिस्तान के लिए खेलने का दोबारा मौका नहीं मिलेगा. आप सोशल मीडिया का यूज कम करें, बयानबाजी से ज्यादा आपको अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करना चाहिए'.

Virat Kohli and Babar Azam
विराट कोहली और बाबर आजम (ANI PHOTO)

विराट कोहली से सीखें बाबर आजम - यूनिस
यूनिस खान ने आगे कहा, 'विराट कोहली को देखिए. उन्होंने अपनी शर्तों पर कप्तानी छोड़ी और अब वह दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इससे पता चलता है कि देश के लिए खेलना प्राथमिकता होनी चाहिए. कप्तानी छोटी चीज है लेकिन अपने देश के लिए मैच जीतना सबसे बड़ी चीज है'.

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा है भूचाल
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया. इसके बाद शाहीन अफरीदी और शान मसूद को कप्तान बनाया गया. फिर बाबर को शाहीन को हटाकर दोबारा कप्तान बनाया गया. अब एक बार फिर बाबर आजम और शान मसूद को कप्तानी से हटाए जाने की खबरें समाने आ रही हैं. क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में टेस्ट में बांग्लादेश के हाथों हार मिली, उससे पहले वनडे और टी20 में इंग्लैंड ने धूल चटाई थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को नई नवेली अमेरिका की क्रिकेट टीम से भी हार मिली और पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.

ये खबर भी पढ़ें : इन 10 क्रिकेटर्स ने इस्तेमाल किए सबसे महंगे बल्ले, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.