नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ी अक्सर अपनी फील्डिंग को लेकर चर्चाओं में बने रहे हैं. पाक खिलाड़ियों की फील्डिंग दुनिया भर में मजाक का विषय बन जाती है. सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान की फील्डिंग को लेकर अक्सर तरह-तरह के मीम्स बनाए जाते हैं. अब एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी फील्डिंग को लेकर निशाने पर आ गए हैं.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का वीडियो वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक अन्य प्लेयर्स के साथ मैदान पर फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. ये अभ्यास कराची में प्री सीजन फिटनेस कैंप में कोच की निगरानी में किया जा रहा है. इस दौरान इन खिलाड़ियों ने मैदान पर बेड के गद्दे डाले हुए हैं और इस पर ये सभी खिलाड़ी कैचिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस अभ्यास को देखकर पाकिस्तान के फैंस भी गुस्सा हो रहे हैं.
This is so ridiculous - cricket is the richest sport and these professionals are honing their craft on bed mattresses! I reckon the fields in the next series they play will be covered with these..
— Rajasthani Tau Ji (@Rajasthanii_Tau) July 3, 2024
कैचिंग अभ्यास करते हुए उड़ा मजाक
दुनिया भर के फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिख रहे हैं कि, ये खिलाड़ी जब इस तहर अभ्यास करेंगे तो पाकिस्तान कैसा टूर्नामेंट में जीत हासिल कर पाएगा. एक पाकिस्तान यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान के खिलाड़ी बेड के गद्दे पर फील्डिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. क्या भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी टॉप टीमें भी इस तरह ट्रेनिंग करती हैं? यही वजह है कि हम इतने पीछे हैं, इससे दुख होता है'.
Pakistan players doing fielding practice with bed mattresses. Do top teams like India, England, South Africa, Australia or England also train like this? This is why we are so much behind. It hurts 🇵🇰🇮🇳💔💔💔pic.twitter.com/6hcJc5zgkZ
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 3, 2024
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी निराशाजनक रहा, टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. पाकिस्तान को नई-नवेली यूएसए की टीम से हारकर बाहर होना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम 4 में से अपने सिर्फ 2 मैच जीत पाई थी, जिसके चलते उसे सुपर-8 से ही बाहर होना पड़ा था. पाकिस्तान को यूगांडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली थी.