नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी लंबे समय से उथल-पुथल का दौर जारी है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को वाइट बॉल का कप्तान बनाया गया था. इसके बाद बाबर आजम की वाइट बॉल क्रिकेट में बतौर कप्तान वापसी हुई और शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद अफरीदी काफी नाराज नजर आए थे. उन्होंने कप्तानी से हटाए जाने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी.
बाबर-मसूद पर की कप्तानी पर लटकी तलवार
अब एक बार फिर पाकिस्तानी फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानों को एक बार फिर अपने पद से हाथ धोना पड़ सकता है. पाकिस्तान की टीम को हाल ही में बांग्लादेश के हाथों दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में रौंदा था. इस सीरीज के दौरान टेस्ट कप्तान शान मसूद और वनडे और टी20 कप्तान बाबर आजम के बीच भी कहासुनी की बातें सामने आईं थी.
मोहम्मद रिजवान हो सकते हैं नए कप्तान
अब पाकिस्तान के एक निजी चैलन की रिपोर्ट्स की माने तो बाबर आजम और शान मसूद दोनों की पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बतौर कप्तान छुट्टी लगभग तय है. पाकिस्तानी GEO टीवी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, बाबर आजम को वनडे और और टी20 तो वहीं, शान मसूद को टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है. इन दोनों को कप्तानी से हटाने के बाद मोहम्मद रिजवान को टीम का नया कप्तान बनाया सकता हैं.
Babar Azam is likely to lose his White ball Captaincy of Pakistan. (Cricket Pakistan/Geo TV).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 7, 2024
- While Shan Masood is likely to be removed as Pakistan's Test Captain. pic.twitter.com/jbNO09ix4J
क्या गुटबाजी की भेंट चढ़ जाती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम ?
पाकिस्तान की टीम में गुटबाजी की खबरें काफी समय से सामने आ रहीं हैं. टीम में मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी भी कप्तान बनना चाहते थे. इसके साथ ही बाबर आजम भी एक अपना ग्रुप बनाए हुए थे. एक ग्रुप शान मसूद के साथ भी था. ये सभी अपनी-अपनी ताकत को बनाए रखते हुए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की टीम में शामिल करते थे. ऐसा कई पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तान के कई निजी चैनलों पर कह चुके हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट की का हाल आगे क्या होगा ये तो देखने वाली बात होगी.