नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास शानदार वापसी का मौका है. पाकिस्तान टीम का मुकाबला अब बांग्लादेश से होगा. दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए अहम है. इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप यह मैच कहां देख सकते हैं.
🎥 A wrap on the final preps for the #PAKvBAN Test series in Rawalpindi 🏟️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 20, 2024
Matchday ahead 🏏#TestOnHai pic.twitter.com/eeTm6NySet
बारिश के चलते टॉस में हुई देरी
आपको बता दें कि रावलपिंडी में बारिश के कारण टॉस होने में देरी हो गई है. पाकिस्तान टीम ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को मौका नहीं दिया गया है. प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाजों को मौका मिला है, जो टीम को मजबूती दे सकते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच फैंस कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
Toss has been delayed due to wet outfield at Rawalpindi Cricket Stadium.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 21, 2024
Inspection of the ground will take place at 10 am PKT 🏏#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/YRbybjDiXv
कब खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से 25 अगस्त तक खेला जाएगा.
कब खेले जाएंगे पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के सभी मैच?
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक और दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर 2024 तक खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से 25 अगस्त तक रावलपिंडी में खेला जाएगा.
आप पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट भारत में लाइव स्ट्रीमिंग या किसी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाएगा. ये मैच पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स एचडी पर प्रसारित किया जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें : सच आया सामने: क्या अफगानिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ धोखा ? |