ETV Bharat / sports

देहरादून में फुटबॉल मैच खेल रहे ओडिशा के गोलकीपर की मौत, हार्ट अटैक बनी वजह - odisha player death in dehradun - ODISHA PLAYER DEATH IN DEHRADUN

odisha player death in dehradun, Odisha goalkeeper dies, football player died in match देहरादून में तिब्बती APFA गोल्ड फुटबॉल कप के मैच के दौरान ओडिशा के गोलकीपर की मौत हो गई. फुटबॉल मैच के दौरान गोलकीपर तेनजिंग टोकदें के सीने में पहले तेज दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया. जिससे गोलकीपर तेनजिंग टोकदें की मौत हो गई.

Etv Bharat
ओडिशा के गोलकीपर की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 24, 2024, 9:23 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून क्लेमेंट टाउन के तिब्बती स्कूल के ग्राउंड में तिब्बती कम्युनिटी ने नेशनल एपीएफए गोल्ड फुटबॉल कप चैंपियनशिप का आयोजन किया. इस चैंपियनशिप में पोटला इलेवन ओडिशा और गैंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया. दोनों के बीच हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान ओडिशा टीम के गोलकीपर तेनजिंग टोकदें को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. जिसके बाद फील्ड से बाहर जाते हुए गोलकीपर को हार्टअटैक आ गया. जिससे गोलकीपर तेनजिंग टोकदें की मौत हो गई.

बता दें सोमवार टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल सुबह-सुबह पोटला इलेवन ओडिशा और गैंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच खेला जा रहा था. इसी दौरान गोलकीपर की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर ऑक्सीजन भी दी गई लेकिन उनके सीने का दर्द बढ़ता गया. तबीयत ज्यादा खराब होने पर खिलाड़ी को नजदीकी अस्पताल भी ले जाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने खिलाड़ी को मृत पाया. बता दें यह टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच था. गोलकीपर के रूप में 44 वर्षीय तेनजिंग टोकदें की जबरदस्त गोलकीपिंग के बदौलत ओडिशा ने पिछले लगातार चार मुकाबले जीते थे.टूर्नामेंट के दौरान इस हादसे से आयोजक और और सभी खिलाड़ी और टीम शोक ग्रस्त हैं.

इस टूर्नामेंट के आयोजक यशी लॉ रंग से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. टूर्नामेंट में इससे पहले मुकाबला एफसी हिमाचल और डांडुलीप लीजेंड एफसी देहरादून के बीच खेला गया. जिसमें देहरादून ने 500 के स्कोर से मुकाबला जीता. दूसरा मैच डेकलिंग एससी उत्तराखंड और क्लेमेंट टाउन लीजेंड्स देहरादून के बीच खेला गया.

पढ़ें- उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं NTA के नए डीजी प्रदीप खरोला, देहरादून से है खास कनेक्शन - NTA DG Pradeep Kharola

देहरादून: राजधानी देहरादून क्लेमेंट टाउन के तिब्बती स्कूल के ग्राउंड में तिब्बती कम्युनिटी ने नेशनल एपीएफए गोल्ड फुटबॉल कप चैंपियनशिप का आयोजन किया. इस चैंपियनशिप में पोटला इलेवन ओडिशा और गैंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया. दोनों के बीच हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान ओडिशा टीम के गोलकीपर तेनजिंग टोकदें को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. जिसके बाद फील्ड से बाहर जाते हुए गोलकीपर को हार्टअटैक आ गया. जिससे गोलकीपर तेनजिंग टोकदें की मौत हो गई.

बता दें सोमवार टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल सुबह-सुबह पोटला इलेवन ओडिशा और गैंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच खेला जा रहा था. इसी दौरान गोलकीपर की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर ऑक्सीजन भी दी गई लेकिन उनके सीने का दर्द बढ़ता गया. तबीयत ज्यादा खराब होने पर खिलाड़ी को नजदीकी अस्पताल भी ले जाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने खिलाड़ी को मृत पाया. बता दें यह टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच था. गोलकीपर के रूप में 44 वर्षीय तेनजिंग टोकदें की जबरदस्त गोलकीपिंग के बदौलत ओडिशा ने पिछले लगातार चार मुकाबले जीते थे.टूर्नामेंट के दौरान इस हादसे से आयोजक और और सभी खिलाड़ी और टीम शोक ग्रस्त हैं.

इस टूर्नामेंट के आयोजक यशी लॉ रंग से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. टूर्नामेंट में इससे पहले मुकाबला एफसी हिमाचल और डांडुलीप लीजेंड एफसी देहरादून के बीच खेला गया. जिसमें देहरादून ने 500 के स्कोर से मुकाबला जीता. दूसरा मैच डेकलिंग एससी उत्तराखंड और क्लेमेंट टाउन लीजेंड्स देहरादून के बीच खेला गया.

पढ़ें- उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं NTA के नए डीजी प्रदीप खरोला, देहरादून से है खास कनेक्शन - NTA DG Pradeep Kharola

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.