नई दिल्ली : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, क्योंकि बांग्लादेश ने रविवार को ऐतिहासिक 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली जीत थी.
शाहीन अफरीदी ने अपने कंधे से हटाया शान मसूद का हाथ
मैच के बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें संकेत मिला पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वीडियो में, कप्तान मसूद मैदान पर उतरने से पहले टीम को एकजुट करते हुए खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके बगल में खड़े तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने कंधों से मसूद के हाथ हटा दिए. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तुरंत हंगामा मचा दिया, क्योंकि इससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फूट के संकेत मिलते हैं.
When there is no unity!
— Shaharyar Azhar (@azhar_shaharyar) August 25, 2024
There is no will!#PAKvsBAN pic.twitter.com/G4m2sjLyyC
मुख्य कोच गिलेस्पी से की बहस
बता दें कि, शाहीन और मसूद का यह वीडियो एक अन्य क्लिप के एक दिन बाद एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर आया है. जिसमें कप्तान मसूद को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गुस्से में देखा गया था, जिसमें वह नवनियुक्त मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के साथ आक्रामक तरीके से बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे.
Shan Masood k alaag hee mood swings on anger issues chal rahay hein.#PAKvBAN
— Ameer Muavia 🍉 (@ameeer307) August 24, 2024
pic.twitter.com/thKpWGoNhm
बांग्लादेश ने पाकिस्तान में रचा इतिहास
स्पिनर मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में मिलकर 7 विकेट चटकाए, जिससे बांग्लादेश ने मेजबान टीम को सिर्फ 146 रनों पर ढेर कर दिया, जिससे उन्हें 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के लिए सिर्फ 30 रन बनाने पड़े. मिराज (4-21) और शाकिब (3-44) ने मैच के अंतिम दिन गेंद से कहर बरपाया, जिससे रावलपिंडी टेस्ट में एक भी विशेषज्ञ स्पिनर न चुनने की पाकिस्तान की गलती उजागर हुई. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने मात्र 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
Bangladesh 🆚 Pakistan | 1st Test | Rawalpindi
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 25, 2024
Bangladesh won by 10 wickets 👏🇧🇩
PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/yqNmaQ6rsL