नई दिल्ली : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन के घर तीसरी बार किलकारियां गूजी. उनकी पत्नी सारा रहीम ने एक नन्हीं परी को जन्म दिया है. केन विलियम्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी है. उन्होंने पत्नी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा संसार की सबसे खूबसूरत लडकी का स्वागत है. आपके सुरक्षित आगमन के लिए आभारी हूं.
विलियम्स के पहले ही दो बच्चों के पिता थे. पूर्व कप्तान की बडी बेटी मैगी तीन साल की है और छोटा बेटा एक साल का है. अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने के कारण विलिम्यन ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में हुई सीरीज नहीं खेल पाए थे. इससे पहले विलियम्सन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शानदार लय में नजर आए थे उन्होंने इस सीरीज में अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन शतकीय पारी खेली थी. द.अफ्रीका पर न्यूजीलैंड ने यह पहली टेस्ट सीरीज जीती थी.
विलियम्सन ने इसके साथ ही सबसे तेज 32 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड दिया. उन्होंने 172 पारियों में सबसे तेज 32 शतक पूरे किए इससे पहले स्टीव स्मिथ ने 174 पारियों में सबसे तेज शतक लगाया था. उसके बाद रिकी पोंटिंग ने 176 पारियों में और सचिन तेंदुलकर ने 179 पारियों में ऐसा किया था. बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी दूसरी बार पिता बने थे उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया था. उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा था. दोनों के एक 3 साल की बेटी है जिसका नाम वामिका है.