ETV Bharat / sports

पहली बार राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप पटना में, 19 राज्यों की टीमें दिखा रही दम - DEAF AND DUMB CRICKET

बिहार में पहली बार डीफ एंड डम क्रिकेट चैंपियनशिप खेला जा रहा है. टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा.

पटना में राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप
पटना में राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 14, 2024, 9:34 PM IST

पटना: राजधानी पटना में पहली बार मूक बधिर क्रिकेट राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजन हो रहा है. इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आठवीं पुरुष टी-20 नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 19 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है.

बिहार में पहली बार आयोजन: डीफ एंड डम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पहली बार पटना में खेला जा रहा है. इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर और गृह मंत्रालय भारत सरकार में विशेष सचिव के पद पर तैनात संतोष कुमार ने बताया कि मूक बधिर खिलाड़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है और उन्हें प्लेटफार्म दिया जाए तो वो काफी अच्छा करेंगे.

पटना में राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप (ETV Bharat)

19 अक्टूबर को होगा फाइनल: संतोष कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होना है. टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे और पटना के चार स्टेडियम में प्रतिदिन दो मैच का आयोजन हो रहा है. उद्घाटन से लेकर समापन तक के कार्यक्रम में बिहार के मंत्री शामिल हो रहे हैं जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ रहा है.

इंग्लैंड में भारतीय टीम ने 5-2 से जीत दर्ज की: उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून महीने में इंग्लैंड टीम की मूख बधिर क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट मैच खेलने के लिए बुलाया था. वहां भारतीय टीम ने साथ मैच में 5-2 से इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करेंगे तो बीसीसीआई के नजर में भी आएगा. उनका प्रयास है कि मूक बधिर क्रिकेटर भी मैन स्ट्रीम क्रिकेट में जाकर मैच खेले.

पटना में खेला जा रहा  राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप
पटना में खेला जा रहा राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप (ETV Bharat)

"बिहार में पहली बार डीफ एंड डम क्रिकेट टूर्मामेंट खेला जा रहा है. बिहार सरकार ने भरोसा दिलाया है कि बिहार में जैसे अन्य खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है उसी प्रकार डीफ क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाएगा और आने वाले समय में इसके इंटरनेशनल मुकाबले भी बिहार में कराए जाएंगे." - संतोष कुमार,डायरेक्टर, इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन

आयोजन के माहौल से टीमें खुश: संतोष कुमार ने कहा कि बिहार में इस टूर्नामेंट को कराने का उद्देश्य यह था कि बिहार में मूक बधिर क्रिकेटरों के लिए राष्ट्रीय स्तर का कोई टूर्नामेंट इससे पहले नहीं हुआ था. बीते कुछ वर्षों में बिहार में खेल के क्षेत्र में काफी अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हुआ है. पटना और राजगीर जैसे जगह पर बड़े स्टेडियम बने हैं. बाकी स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम बिहार आई है और सभी ने यहां की मेहमान नवाजी की खूब सराहना की है.

ये भी पढ़ें

पटना: क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षुओं से मिलने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, दिए कई सारे टिप्स

IPL के तर्ज पर होगा पटना क्रिकेट लीग का आयोजन, ऑक्शन से मिलेगा खिलाड़ियों को मौका

पटना: राजधानी पटना में पहली बार मूक बधिर क्रिकेट राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजन हो रहा है. इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आठवीं पुरुष टी-20 नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 19 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है.

बिहार में पहली बार आयोजन: डीफ एंड डम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पहली बार पटना में खेला जा रहा है. इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर और गृह मंत्रालय भारत सरकार में विशेष सचिव के पद पर तैनात संतोष कुमार ने बताया कि मूक बधिर खिलाड़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है और उन्हें प्लेटफार्म दिया जाए तो वो काफी अच्छा करेंगे.

पटना में राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप (ETV Bharat)

19 अक्टूबर को होगा फाइनल: संतोष कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होना है. टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे और पटना के चार स्टेडियम में प्रतिदिन दो मैच का आयोजन हो रहा है. उद्घाटन से लेकर समापन तक के कार्यक्रम में बिहार के मंत्री शामिल हो रहे हैं जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ रहा है.

इंग्लैंड में भारतीय टीम ने 5-2 से जीत दर्ज की: उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून महीने में इंग्लैंड टीम की मूख बधिर क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट मैच खेलने के लिए बुलाया था. वहां भारतीय टीम ने साथ मैच में 5-2 से इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करेंगे तो बीसीसीआई के नजर में भी आएगा. उनका प्रयास है कि मूक बधिर क्रिकेटर भी मैन स्ट्रीम क्रिकेट में जाकर मैच खेले.

पटना में खेला जा रहा  राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप
पटना में खेला जा रहा राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप (ETV Bharat)

"बिहार में पहली बार डीफ एंड डम क्रिकेट टूर्मामेंट खेला जा रहा है. बिहार सरकार ने भरोसा दिलाया है कि बिहार में जैसे अन्य खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है उसी प्रकार डीफ क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाएगा और आने वाले समय में इसके इंटरनेशनल मुकाबले भी बिहार में कराए जाएंगे." - संतोष कुमार,डायरेक्टर, इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन

आयोजन के माहौल से टीमें खुश: संतोष कुमार ने कहा कि बिहार में इस टूर्नामेंट को कराने का उद्देश्य यह था कि बिहार में मूक बधिर क्रिकेटरों के लिए राष्ट्रीय स्तर का कोई टूर्नामेंट इससे पहले नहीं हुआ था. बीते कुछ वर्षों में बिहार में खेल के क्षेत्र में काफी अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हुआ है. पटना और राजगीर जैसे जगह पर बड़े स्टेडियम बने हैं. बाकी स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम बिहार आई है और सभी ने यहां की मेहमान नवाजी की खूब सराहना की है.

ये भी पढ़ें

पटना: क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षुओं से मिलने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, दिए कई सारे टिप्स

IPL के तर्ज पर होगा पटना क्रिकेट लीग का आयोजन, ऑक्शन से मिलेगा खिलाड़ियों को मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.