ETV Bharat / sports

नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने रचा इतिहास, जड़ा टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक - टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक

नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में इतिहास रचा है. 33 गेंद में शतक जड़कर लॉफ्टी-ईटन ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Jan Nicol Loftie Eaton
जान निकोल लॉफ्टी ईटन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 5:25 PM IST

नई दिल्ली : नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मंगलवार को नेपाल के कीर्तिपुर में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में शतक बनाया और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के कुशल मल्ला द्वारा 2023 में 34 गेंद में बनाए गए सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा.

  • '

मल्ला ने पिछले साल हांगझोउ में आयोजित हुए एशियाई खेलों के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी, जब उनकी टीम ने नामीबिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. लॉफ्टी-ईटन ने मैच में मात्र 36 गेंद में 101 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए तथा 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 92 रन बाउंड्री से जुटाए. 22 वर्षीय लॉफ्टी-ईटन ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 36 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है.

लॉफ्टी-ईटन के अलावा सलामी बल्लेबाज मलान क्रूगर ने भी नाबाद 59 रन की पारी खेली जिससे नामीबिया ने चार विकेट पर 206 रन बनाए. नेपाल की टीम इसके जवाब में 19वें ओवर में 186 रन पर सिमट गई. दीपेंद्र सिंह ऐरी (48) नेपाल की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. नामीबिया की ओर से रूबेन ट्रंपलमैन ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. टूर्नामेंट की तीसरी टीम नीदरलैंड है.

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले टॉप-5 बैटर :-

नंबरबल्लेबाजदेशबनामसालगेंद
1.निकोल लॉफ्टी-ईटननामीबियानेपाल202433
2.कुशल मल्लानेपालनामीबिया202334
3. डेविड मिलरदक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश 2017 35
4. रोहित शर्माभारत श्रीलंका 2017 35
5. सुदेश विक्रमशेखर चेक रिपब्लिक तुर्की 201935

नई दिल्ली : नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मंगलवार को नेपाल के कीर्तिपुर में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में शतक बनाया और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के कुशल मल्ला द्वारा 2023 में 34 गेंद में बनाए गए सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा.

  • '

मल्ला ने पिछले साल हांगझोउ में आयोजित हुए एशियाई खेलों के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी, जब उनकी टीम ने नामीबिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. लॉफ्टी-ईटन ने मैच में मात्र 36 गेंद में 101 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए तथा 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 92 रन बाउंड्री से जुटाए. 22 वर्षीय लॉफ्टी-ईटन ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 36 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है.

लॉफ्टी-ईटन के अलावा सलामी बल्लेबाज मलान क्रूगर ने भी नाबाद 59 रन की पारी खेली जिससे नामीबिया ने चार विकेट पर 206 रन बनाए. नेपाल की टीम इसके जवाब में 19वें ओवर में 186 रन पर सिमट गई. दीपेंद्र सिंह ऐरी (48) नेपाल की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. नामीबिया की ओर से रूबेन ट्रंपलमैन ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. टूर्नामेंट की तीसरी टीम नीदरलैंड है.

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले टॉप-5 बैटर :-

नंबरबल्लेबाजदेशबनामसालगेंद
1.निकोल लॉफ्टी-ईटननामीबियानेपाल202433
2.कुशल मल्लानेपालनामीबिया202334
3. डेविड मिलरदक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश 2017 35
4. रोहित शर्माभारत श्रीलंका 2017 35
5. सुदेश विक्रमशेखर चेक रिपब्लिक तुर्की 201935
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.