ETV Bharat / sports

MPL का रोमांच जारी, रोमांचक मुकाबले में ग्वालियर चीता ने रीवा जगुआर्स को हराया, जाने कहां हो गई चूक - MPL Gwalior Cheetah Won Match

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एमपीएल का रोमांच जारी है. मंगलवार को दो मैच खेले जाने थे, लेकिन दूसरे मैच को बारिश के चलते रोका गया है. वहीं पहले मैच में ग्वालियर चीता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है.

MPL GWALIOR CHEETAH WON MATCH
ग्वालियर चीता और रीवा जगुआर्स के बीच हुई मुकाबला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 10:47 PM IST

शहडोल। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को मुकाबला ग्वालियर चीता और रीवा जगुआर्स के बीच खेला गया. हाई वोल्टेज मुकाबले में ग्वालियर चीता ने दो विकेट से मैच जीत लिया है. ये शानदार मुकाबला आखिरी ओवर तक चला. वहीं दिन के दूसरे मैच को बारिश के कारण रोकना पड़ा है.

रीवा जगुआर्स के बल्लेबाज नहीं कर सके कमाल

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में हर दिन रोमांचक और हाई वोल्टेज मुकाबले खेले जा रहे हैं. मंगलवार का पहला मुकाबला ग्वालियर चीता और रीवा जगुआर्स के बीच खेला गया. ग्वालियर चीता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा जगुआर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए. रीवा जगुआर्स की ओर से हर्ष दीक्षित ने 40 गेंद में 49 रन की पारी खेली, पारी में चार चौके और दो सिक्स लगाए. वहीं कप्तान हिमांशु मंत्री ने 33 गेंद में 32 रन बनाए, पारी में तीन चौके लगाए. इसके अलावा कुमार कार्तिकेय ने 8 बॉल पर 22 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो सिक्स लगाए. कुमार कार्तिकेय ने 275 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. साथ ही विक्रम भदोरिया ने 13 गेंद में 22 रन बनाए.

MPL Gwalior Cheetah Won Match
ग्वालियर ने जीता टॉस (ETV bharat)

ग्वालियर चीता के गेंदबाजों का कमाल

ग्वालियर चीता के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा चार विकेट पार्थ साहनी ने लिए दो ओवर में महज 7 रन खर्च कर चार विकेट निकाले. इसके अलावा ईशान अफरीदी ने चार ओवर में 43 रन लुटाकर दो विकेट झटके. अर्पित पटेल को एक विकेट मिला.

MPL GWALIOR CHEETAH WON MATCH
रीवा जगुआर्स ने बनाए 157 रन (ETV Bharat)

ग्वालियर चीता की रोमांचक जीत

158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ग्वालियर चीता की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं रीवा जगुआर्स के गेंदबाजों ने मैच की तरह शुरुआत अच्छी की थी. कुलदीप सेन ने आंनद सिंह वैश्य को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, लेकिन इस मैच को जीतने में रीवा जगुआर्स की टीम कामयाब नहीं हो सकी. वहीं ग्वालियर चीता के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने थोड़ा-थोड़ा कंट्रीब्यूट करके टारगेट को अचीव कर लिया.

ग्वालियर चीता के बल्लेबाजों में कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 25 गेंद में 36 रन की पारी खेली, पारी चार चौके और एक सिक्स लगाया. इसके अलावा संजोग सिंह निज़्ज़र ने 193.75 की स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेलते हुए 16 गेंद में 31 रन ठोक दिए. पारी में तीन चौके और दो सिक्स लगाए. आखिरी में राहुल बाथम ने 4 बॉल पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. पारी में एक चौका और एक सिक्स लगाया. जबकि ईशान अफरीदी ने चार बॉल पर सिर्फ 6 रन ही बना सके. पारी एक सिक्स लगाया और नाबाद रहे. इसके अलावा शिवम कुमार ने 18 बॉल पर 20 रन की पारी खेली. इस तरह से ग्वालियर चीता की टीम ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाकर मैच दो विकेट से अपने नाम कर लिया.

यहां पढ़ें...

MPL में रविवार को हुए दो मुकाबले, भोपाल लेपर्ड को जबलपुर लॉयस ने 6 विकेट से हराया

MPL में सोमवार को ग्वालियर चीता से भिड़े भोपाल लेपर्ड, बारिश की वजह से रुका मैच

कुलदीप का कमाल, टारगेट में कुछ रन पड़े कम

रीवा जगुआर्स के गेंदबाजों में कुलदीप सेन ने चार ओवर में 27 रन खर्च किए और अकेले ही 5 विकेट लिए. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज रीवा जगुआर्स का कुलदीप सेन की तरह गेंदबाजी नहीं कर सका. कुमार कार्तिकेय ने चार ओवर की गेंदबाजी में 24 रन लुटाकर एक विकेट झटकने में कामयाब रहे. इसके अलावा शिवम शुक्ला ने चार ओवर में 33 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया और हिमांशु शिंदे ने दो ओवर में 7 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया.

शहडोल। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को मुकाबला ग्वालियर चीता और रीवा जगुआर्स के बीच खेला गया. हाई वोल्टेज मुकाबले में ग्वालियर चीता ने दो विकेट से मैच जीत लिया है. ये शानदार मुकाबला आखिरी ओवर तक चला. वहीं दिन के दूसरे मैच को बारिश के कारण रोकना पड़ा है.

रीवा जगुआर्स के बल्लेबाज नहीं कर सके कमाल

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में हर दिन रोमांचक और हाई वोल्टेज मुकाबले खेले जा रहे हैं. मंगलवार का पहला मुकाबला ग्वालियर चीता और रीवा जगुआर्स के बीच खेला गया. ग्वालियर चीता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा जगुआर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए. रीवा जगुआर्स की ओर से हर्ष दीक्षित ने 40 गेंद में 49 रन की पारी खेली, पारी में चार चौके और दो सिक्स लगाए. वहीं कप्तान हिमांशु मंत्री ने 33 गेंद में 32 रन बनाए, पारी में तीन चौके लगाए. इसके अलावा कुमार कार्तिकेय ने 8 बॉल पर 22 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो सिक्स लगाए. कुमार कार्तिकेय ने 275 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. साथ ही विक्रम भदोरिया ने 13 गेंद में 22 रन बनाए.

MPL Gwalior Cheetah Won Match
ग्वालियर ने जीता टॉस (ETV bharat)

ग्वालियर चीता के गेंदबाजों का कमाल

ग्वालियर चीता के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा चार विकेट पार्थ साहनी ने लिए दो ओवर में महज 7 रन खर्च कर चार विकेट निकाले. इसके अलावा ईशान अफरीदी ने चार ओवर में 43 रन लुटाकर दो विकेट झटके. अर्पित पटेल को एक विकेट मिला.

MPL GWALIOR CHEETAH WON MATCH
रीवा जगुआर्स ने बनाए 157 रन (ETV Bharat)

ग्वालियर चीता की रोमांचक जीत

158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ग्वालियर चीता की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं रीवा जगुआर्स के गेंदबाजों ने मैच की तरह शुरुआत अच्छी की थी. कुलदीप सेन ने आंनद सिंह वैश्य को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, लेकिन इस मैच को जीतने में रीवा जगुआर्स की टीम कामयाब नहीं हो सकी. वहीं ग्वालियर चीता के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने थोड़ा-थोड़ा कंट्रीब्यूट करके टारगेट को अचीव कर लिया.

ग्वालियर चीता के बल्लेबाजों में कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 25 गेंद में 36 रन की पारी खेली, पारी चार चौके और एक सिक्स लगाया. इसके अलावा संजोग सिंह निज़्ज़र ने 193.75 की स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेलते हुए 16 गेंद में 31 रन ठोक दिए. पारी में तीन चौके और दो सिक्स लगाए. आखिरी में राहुल बाथम ने 4 बॉल पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. पारी में एक चौका और एक सिक्स लगाया. जबकि ईशान अफरीदी ने चार बॉल पर सिर्फ 6 रन ही बना सके. पारी एक सिक्स लगाया और नाबाद रहे. इसके अलावा शिवम कुमार ने 18 बॉल पर 20 रन की पारी खेली. इस तरह से ग्वालियर चीता की टीम ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाकर मैच दो विकेट से अपने नाम कर लिया.

यहां पढ़ें...

MPL में रविवार को हुए दो मुकाबले, भोपाल लेपर्ड को जबलपुर लॉयस ने 6 विकेट से हराया

MPL में सोमवार को ग्वालियर चीता से भिड़े भोपाल लेपर्ड, बारिश की वजह से रुका मैच

कुलदीप का कमाल, टारगेट में कुछ रन पड़े कम

रीवा जगुआर्स के गेंदबाजों में कुलदीप सेन ने चार ओवर में 27 रन खर्च किए और अकेले ही 5 विकेट लिए. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज रीवा जगुआर्स का कुलदीप सेन की तरह गेंदबाजी नहीं कर सका. कुमार कार्तिकेय ने चार ओवर की गेंदबाजी में 24 रन लुटाकर एक विकेट झटकने में कामयाब रहे. इसके अलावा शिवम शुक्ला ने चार ओवर में 33 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया और हिमांशु शिंदे ने दो ओवर में 7 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.