नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शमी की चोट पर बड़ी अपडेट आई है, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शमी की मैदान पर वापसी हो चुकी है और वो नेट्स में जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं. वो अपने रनअप से भागते हुए सिंगल विकेट बॉलिंग नेट्स पर करते हुए नजर आ रहे हैं.
शमी ने चोट के बाद गेंदबाजी की शुरू
आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी मैच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल में खेला था. इसके बाद उन्होंने अपने दाएं पैर की एड़ी में चोट के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया और फिर उनकी मार्च में सर्जरी हुई. अब वो तेजी से अपनी रिकवरी कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शमी जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
GREAT NEWS FOR TEAM INDIA. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2024
- Mohammad Shami resumes bowling in the nets. pic.twitter.com/HT384LdxyX
बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते वापसी
मोहम्मद शमी की बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज जल्द वापसी हो सकती है. भारत-बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज अपने घर में खेलने वाला है. इस सीरीज में शमी को खेलने का मौका मिल सकता है. लेकिन इस सीरीज में जगह बनाना पूरी तरह से मोहम्मद शमी की फिटनेस पर निर्भर करेगा. शमी टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं.
शमी ने वर्ल्ड कप में किया था धमाकेदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. इसमें से शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में 7 विकेट हासिल किए थे.