कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं. इस सीरीज का आयोजन 22 नवंबर 2024 से लेकर 7 जनवरी 2025 तक होने वाला है. इस सीरीज का पहला मैच भारत पर्थ, दूसरा एडिलेड, तीसरा ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और पांचवा सिडनी में खेला जाएगा. शमी को आखिरी बार खेलते हुए नवंबर 2023 में देखा गया था, जहां वो भारत के लिए आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने एड़ी की चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूरी बना ली. शमी की मार्च 2023 में सर्जरी हुई और अब वो रिकवरी के प्रोसेस से गुजर रहे हैं.
शमी की जल्द होगी मैदान पर वापसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ईटीवी भारत को बताया, 'शमी भारत के शीर्ष गेंदबाज हैं और टेस्ट मैचों में देश के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. यह बहुत अच्छा होगा अगर वह पूरी फिटनेस हासिल कर लें और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह के साथ शमी जोड़ी में नजर आ सकते हैं. शमी को सावधानीपूर्वक तैयार करने की जरूरत है ताकि वो लंबे समय तक टीम के लिए प्रदर्शन कर सकें'.
बीसीसीआई के इस सूत्र ने आगे बताया, 'तेज गेंदबाजों के लिए कार्यभार प्रबंधन सही होना चाहिए. हमने देखा है कि कैसे लखनऊ सुपर जायंट्स के एक होनहार गेंदबाज मयंक यादव को चोट के बावजूद खिलाया गया और अब वो बेंच पर आराम कर रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस तरह की सर्जरी के बाद शमी की रिकवरी ट्रैक पर दिख रही है. इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है'.
एनसीए में फिटनेस हासिल कर रहे हैं शमी
ऐसे में बीसीसीआई के सूत्र ने क्लियर कर दिया है कि मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं की जाएगी. उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए पूरा समय दिया जाएगा. भारत का यह स्टार तेज गेंदबाज पिछले छह सप्ताह से बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पुनर्वास के दौर से गुजर रहा है. शमी अपनी एड़ी की सफल सर्जरी के बाद ठीक हो रहे हैं. यह सर्जरी 26 फरवरी को इंग्लैंड में की गई थी.
शमी ने आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप में 7 मैचों में 24 विकेट लेकर दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को तोड़ दिया था. इस प्रकार उन्होंने आईसीसी पुरुष विश्व कप के 13 संस्करणों के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. उन्होंने अपने तीन विश्व कप के करियर में कुल 55 विकेट झटके हासिल किए हैं.