नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के अभुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. शमी को दाएं पैर की एड़ी में चोट थी, जिसकी सर्जरी के कारण आईपीएल 2024 से भी बाहर हैं. इस बीच उनकी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके बाद अब शमी के फैंस को उनकी जल्द रिकवरी की उम्मीद जाग गई हैं.
शमी ने फिटनेस पर दिया अपडेट
मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी फिटनेस की जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ट्रैक पर वापस आ गया हूं और सफलता का भूख आंखों में लिए हूं. रास्ता कठिन हो सकता है, लेकिन मंजिल सार्थक है'.
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है. वो क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह दूर हैं. शमी को अकिलिस टेंडन में परेशानी थी, जिसके चलते उनकी मार्च में उनकी सर्जरी हुई और अब वो तेजी से अपनी रिकवरी कर रहे हैं. शमी ने विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे.
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट हासिल कर तहलका मचा दिया था. भारतीय फैंस शमी के जल्द से जल्द फिट होकर टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. भारत को जून में टी20 विश्व कप 2024 खेलना है. इस महा टूर्नामेंट में शमी अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो ये भारत के लिए काफी अच्छा होगा. शमी टीम के अहम गेंदबाज हैं. अब शमी कब तक वापसी करेंगे इस बारे में अभी कुछ भी साफ तौर पर सामने नहीं आया है.