नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है. स्टार्क ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उस मैच को याद किया, जिसमें टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हुई थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए मिचेट स्टार की मजकर पिटाई की थी. हिटमैन ने मिचेल स्टार्क को पारी के तीसरे ओवर में 4 छ्क्के लगाए थे. इस ओवर में 29 रन आए थे.
Mitchell Starc acknowledged Rohit Sharma’s brilliance at the ICC Men’s #T20WorldCup 2024 🙌
— ICC (@ICC) July 14, 2024
More ➡️ https://t.co/HHADr50WuS pic.twitter.com/ZCNyhPX6Mr
मिचेल स्टार को याद आई रोहित शर्मा की पिटाई
एडम पीकॉक और ब्रैड हैडिन द्वारा होस्ट किए गए विलो टॉक पॉडकास्ट पर रोहित शर्मा के बारे में बोलते हुए स्टार्क ने कहा, 'मैंने उनके खिलाफ बहुत खेला है. उनका टूर्नामेंट अच्छा रहा, मुझे लगता है कि उन्होंने सेंट लूसिया में भी हवा को निशाना बनाया. यह एक छोर था जो दूसरे की तुलना में बहुत अधिक रन गए. मुझे लगता है कि मैंने पांच खराब गेंदें खेलीं और उन्होंने उन सभी पर छक्के मारे'. स्टार्क की मानें तो रोहित शर्मा ने उस छोर को टारगेट किया जहां से हवा ऐसी चल रही थी जो गेंद को बाउंड़ी की ओर जाने में मदद कर सके.
इस मैच में रोहित ने 41 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली थी, अंत में मिचेल स्टार्क ने ही रोहित शर्मा को आउट किया और शतक बनाने से रोक दिया था. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था और ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर ढेर हो गई और 24 रनों से मैच हार गई.