मसूरी(उत्तराखंड): पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए खुशखबरी आई है. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल मिल गया है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोला है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत तमाम दिग्गजों ने मनु भाकर को बधाई दी है. मनु भाकर के मेडल जीतने के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी मनु भाकर की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है. मनु भाकर की पेरिस ओलंपिक जर्नी में उत्तराखंड का भी बड़ा योगदान रहा है.
A historic medal!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2024
Well done, @realmanubhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India.
An incredible achievement!#Cheer4Bharat
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को रविवार को निशानेबाजी में मनु भाकर ने कांस्य पदक दिलाया. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए देहरादून स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में खूब अभ्यास किया. मनु भाकर अपने व्यक्तिगत कोच पिस्टल किंग जसपाल राणा के सानिध्य में अभ्यास करके पेरिस में भारत को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला कांस्य पदक जीत कर देश का तिरंगा ऊंचा किया. जिसको लेकर भारतवासी गर्व महसूस कर रहे हैं.
MANU GETS THE BRONZE! 🥉
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
She becomes the first woman shooter from India to win a medal at the Olympics!
She opens Team India's account at the #Paris2024Olympics with this!
A historic day at the Olympics for team Bharat!
A 221.7 on the day for the lady with the golden arm. 🎆 pic.twitter.com/OgwQfuEKFb
मनु भाकर की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, सचिव सुभाष राणा तथा उत्तराखंड के सभी निशानेबाज खिलाड़ियों ने खुशी जताई है. सभी खिलाड़ियों ने जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में एक दूसरे को मिठाई खिलाई. साथ ही उन्होंने मन्नू भाकर को अगले दो इवेंट के लिए अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
#WATCH | On speaking with PM Modi after winning the Bronze medal in the Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024, Olympic medalist Manu Bhaker says, " we had this session with him before coming to the olympics as well...i felt really good that he took out time of his busy… pic.twitter.com/YTbt9LSo3V
— ANI (@ANI) July 28, 2024
इंडियन शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. मनू भाकर शूटिंग में मेडल जीतने वाली वे पहली भारतीय महिला बन गई हैं.शूटर मनु भाकर की बात करें तो वे हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं. मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को झज्जर में हुआ था. उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में हैं.
पढे़ं- मनु भास्कर ने दिलाया भारत को पहला मेडल, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने यूं दी बधाई - Paris Olympics 2024