ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर से मनु भाकर ने की मुलाकात, स्टार शूटर ने क्रिकेटर के लिए बोली दिल छू लेने वाली बात - MANU BHAKER MET SACHIN TENDULKAR

Manu Bhaker With Sachin Tendulkar: पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने वाली भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सचिन के लिए बड़ी बात बोली हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Manu Bhaker met Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर से मनु भाकर ने की मुलाकात (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 30, 2024, 3:06 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ ओलंपिक डबल मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर ने मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीरें भारत की महिला शूटर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. मनु ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए सचिन के लिए बड़ी बात बोली हैं.

मनु ने सचिन के लिए लिए बोली दिल छू लेने वाली बात
मनु भाकर ने लिखा, 'एकमात्र और एकमात्र सचिन तेंदुलकर सर. क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी के साथ इस खास पल को साझा करके खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. उनकी यात्रा ने मुझे और हममें से कई लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया हैं. अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद सर'.

इन दो स्पर्धा में जीता मनु ने मेडल
आपको बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी स्पर्धा में कमाल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है. इसके बाद से ही पूरे देश में मनु भाकर की चर्चा हो रही है. उन्होंने भारत को महिला 10 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा और 10 मीटर मिश्रित पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

ओलंपिक में मनु ने रचा इतिहास
मनु एक ओलंपिक में दो मेडल भारत के लिए जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई थीं. इसके साथ ही वो पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में भारतीय दल की महिला ध्वजवाहक भी रहीं थीं. मनु के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ उस समय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मनु के लिए पोस्ट कर उन्हें बधाई दी थी.

ये खबर भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा नही इस भारतीय क्रिकेटर के साथ एक घंटा बिताना चाहती हैं मनु भाकर

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ ओलंपिक डबल मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर ने मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीरें भारत की महिला शूटर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. मनु ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए सचिन के लिए बड़ी बात बोली हैं.

मनु ने सचिन के लिए लिए बोली दिल छू लेने वाली बात
मनु भाकर ने लिखा, 'एकमात्र और एकमात्र सचिन तेंदुलकर सर. क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी के साथ इस खास पल को साझा करके खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. उनकी यात्रा ने मुझे और हममें से कई लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया हैं. अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद सर'.

इन दो स्पर्धा में जीता मनु ने मेडल
आपको बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी स्पर्धा में कमाल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है. इसके बाद से ही पूरे देश में मनु भाकर की चर्चा हो रही है. उन्होंने भारत को महिला 10 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा और 10 मीटर मिश्रित पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

ओलंपिक में मनु ने रचा इतिहास
मनु एक ओलंपिक में दो मेडल भारत के लिए जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई थीं. इसके साथ ही वो पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में भारतीय दल की महिला ध्वजवाहक भी रहीं थीं. मनु के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ उस समय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मनु के लिए पोस्ट कर उन्हें बधाई दी थी.

ये खबर भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा नही इस भारतीय क्रिकेटर के साथ एक घंटा बिताना चाहती हैं मनु भाकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.