नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला शूटर और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के दौरान सम्मानिता किया गया है. दरअसल भारत के मनु भाकर और पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक समापन समारोह के लिए आधिकारिक ध्वजवाहक घोषित किया गया था. उनको आईओए द्वारा सम्मानित किया गया हैं. इस दौरान उन्हें सैश बैंड पहनाकर उनका सम्मान किया गया. इस दौरान दोनों ने अपने मन की बात सामने रखी.
#WATCH | India's Manu Bhaker and PR Sreejesh, who have been announced as the official flag bearers for the Paris Olympics closing ceremony, were felicitated by the IOA
— ANI (@ANI) August 11, 2024
Indian Men's Hockey Team Goalkeeper PR Sreejesh says " it is a great honour. it is my last tournament and i… pic.twitter.com/G4YHtl82SW
श्रीजेश ने बोली बड़ी बात
श्रीजेश ने बात करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट है और मुझे समापन समारोह में हमारा ध्वज लेकर चलने का मौका मिला है. मनु ने दो ओलंपिक मेडल जीते ये उनके लिए बहुत बड़ी बात हैं. श्रीजेश ने मनु से पूछते हुए कहा, आप कैसा महसूस कर रहीं हैं'.
मनु ने जताया आभार
इस पर पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. समापन समारोह में राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलना जीवन भर के लिए सम्मान की बात हैं. मैं हमेशा इन यादों को चेयर करती रहूंगी'. आपको बात दें कि ये दोनों क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान भारत का तिरंगा थामे हुए नजर आए.
Manu 🤝 Sreejesh: India's Proud Flag Bearers 🇮🇳
— JioCinema (@JioCinema) August 11, 2024
Watch the closing ceremony of the Olympics, tonight at 12:30 AM, LIVE on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema 👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #ClosingCeremony pic.twitter.com/3yhb70vnpx
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था, तो वहीं मुन भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में सरबजोत सिंह के सात मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ ही उन्होंने 2 मेडल अपने नाम किया.