इंदौर (PTI) । मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. अनुभव अग्रवाल ने छह विकेट लेकर आंध्रप्रदेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. मध्य प्रदेश ने महज चार रन से रोमांचक जीत दर्ज की. मध्यप्रदेश की टीम अब रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सोमवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए कम स्कोर वाले क्वार्टरफाइनल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा. मेहमान टीम के जोरदार संघर्ष के बावजूद मध्य प्रदेश ने जीत हासिल कर अंतिम चार में जगह बना ली.
तमिलनाडु के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एमपी दूसरी टीम
इस जीत के साथ 2021-22 चैंपियन मध्य प्रदेश अब तमिलनाडु के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई है. आखिरी दिन जीत के लिए 170 रन का पीछा करते हुए आंध्र की टीम महज 165 रन पर आउट हो गई. आंध्र को 95/4 पर फिर से शुरू करते हुए और अपने वरिष्ठ बल्लेबाज हनुमा विहारी के साथ जीत के लिए 75 रनों की आवश्यकता थी. आंध्रप्रदेश अधिक आत्मविश्वास से भरी टीम थी लेकिन अग्रवाल ने मध्य प्रदेश के लिए एक बार फिर शानदार वापसी की. पहली पारी में तीन विकेट लेकर मध्य प्रदेश को 62 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने में अग्रवाल ने दूसरी पारी में आंध्र के बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया. इसके साथ ही कुलवंत खेजरोलिया ने 40 रन देकर दो विकेट लिए. कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन को एक-एक विकेट मिला.
गेंदबाज अनभुव अग्रवाल के सामने नहीं चले आंध्र के बल्लेबाज
अग्रवाल ने विहारी (136 गेंदों पर 55, 5 चौके) को विकेटकीपर हिमांशु मंत्री के हाथों कैच कराया और पहली ही गेंद पर शोएब मोहम्मद खान (0) को आउट कर दिया. जबकि खेजरोलिया ने केवी शशिकांत (7) को आउट कर दिया, आंध्र ने गिरिनाथ रेड्डी (42 गेंदों पर 15) और अश्विन हेब्बार (52 गेंदों पर 22) के बीच नौवें विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की.
ALSO READ: विदर्भ के दो बार के रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान फैज फजल ने की पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पुजारा ने शतक जड़कर खींचा चयनकर्ताओं का ध्यान, इंग्लैंड के खिलाफ बाकी 3 मैचों के लिए ठोका दावा |
एमपी के अनुभव अग्रवाल मैन आफ द मैच घोषित
अग्रवाल ने गिरिनाथ को आउट करने में समय पर सफलता हासिल की. जिससे आंध्र के लिए काम और मुश्किल हो गया, जिसे एक विकेट शेष रहते हुए नौ रन की जरूरत थी. जब आंध्र को जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी, तब खेजरोलिया ने सातवें नंबर के हेब्बार (42 गेंदों पर 22 रन) को फंसाकर अपनी टीम को करीबी जीत दिलाई. मैच में 9/85 के स्कोर के लिए अग्रवाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.