नई दिल्ली: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 11वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एलएसजी की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. इस मैच में टीम की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह पर टीम की कमान इस मैच में निकोलस पूरन को दी गई है. राहुल इस मैच में टीम का हिस्सा है लेकिन वो कप्तान के रोल में नजर नहीं आने वाले हैं.
राहुल का इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर होगा इस्तेमाल
निकोलस पूरन ने टॉस के टाइम बताया कि केएल राहुल के बारे में पूछे जाने पर कहा है कि, 'लखनऊ की टीम राहुल का वर्कलोड कम करना चाहती है. इसलिए वो हमारे लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे'. आपको बता दें कि इस मैच में पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. राहुल को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है. अब वो टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए तो नजर आएंगे लेकिन शायद वो टीम के लिए फील्डिंग नहीं करेंगे और उनकी जगह पर टीम बॉलिंग के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करती हुई नजर आएगी.
लखनऊ और पंजाब की प्लेइंग 11
लखनऊ: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.
पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.