ETV Bharat / sports

LSG vs KKR : कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ को 98 रन से हराया, नरेन ने खेली 81 रन की पारी - IPL 2024 - IPL 2024

LSG vs KKR IPL 2024
लखनऊ बनाम कोलकाता आईपीएल 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 6:29 PM IST

Updated : May 5, 2024, 11:29 PM IST

23:21 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : कोलकाता ने लखनऊ को 98 से हराया

कोलकाता ने लखनऊ को 98 रन से करारी मात दे दी है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए जिसके जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन ही बना सकी. कोलकाता की तरफ से नरेन ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 81 रन बनाए. इसके अलावा साल्ट ने 14 गेंदों में 32 रन की पारी खेली.

जवाब में लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा मार्कस स्टॉयनिस ने 36 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं हना सका. कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए.

कोलकाता की सीजन की यह आठवी जीत है. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स अंकतालिका में सबसे ऊपर आ गई है. वहीं राजस्थान भी 8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. कोलकाता रनरेट में राजस्थान से ऊपर है.

22:59 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : एश्टन टर्नर हुए आउट

लखनऊ को सातंवा झटका एशटन टर्नर के रूप में लगा. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने कैच आउट किया. टर्नर का कैच जूते में लगकर वरुण के हाथ में गया.

22:49 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : आयुष बदोनी लौटे पवेलियन

लखनऊ को आयुष बदोनी के रूप में छठा झटका लगा है. बदोनी को सुनील नारायण ने 15 रनों के स्कोर पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया.

22:47 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : निकोलस पूरन लौटे पवेलियन

आंद्रे रसेल ने निकोलस पूरन (10) को फिलिप साल्ट के हाथों कैच आउट कराके लखनऊ को पांचवा झटका दिया.

22:36 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : मार्कस स्टोइनिस लौट पवेलियन

लखनऊ को चौथा झटका मार्कस स्टोइनिस (36) के रूप में लगा है. उन्होंने आंद्रे रसेल ने हार्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया.

22:28 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : दीपक हुड्डा हुए आउट

दीपक हुड्डा (5) के रूप में लखनऊ की टीम ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना तीसरा विकेट खो दिया है. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन की राह दिखाई.

22:22 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : केएल राहुल पौटे पवेलियन

लखनऊ को केएल राहुल (25) के रूप में दूसरा झटका लगा. उन्हें हर्षित राणा ने रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया.

21:54 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : लखनऊ ने 6 ओवर में बनाए 55 रन

लखनऊ ने कोलकाता से मिल 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. एलएसजी को पहला झटका इम्पैक्ट प्लेयर अर्शिन कुलकर्णी (9) के रूप में लगा. इस समय टीम के लिए केएल राहुल (19) और मार्कस स्टोइनिस (24) बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर के गेंदबाजों ने भले ही इस पावर प्ले में 1 ही विकेट हासिल की है लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों को खुलकर हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है. ऐसे में देखा जाए तो केकेआर अब तक लखनऊ पर भारी रही है.

21:52 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : अर्शिन कुलकर्णी लौट पवेलियन

लखनऊ के सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी को मिचेल स्टार्क ने 9 रनों के निजी स्कोर पर रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया.

21:45 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरु

कोलकाता से मिले 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत केएल राहुल और इम्पैक्ट प्लेयर अर्शिन कुलकर्णी ने की. वहीं केकेआर के लिए पहले ओवर वैभव अरोड़ा ने डाला और 11 रन दिए.

21:41 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : कोलकाता ने बनाए 235 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए. केकेआर के लिए सुनील नारायण ने 81, फिलिप साल्ट और अंगकृष रघुवंशी ने 32-32 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 और रमनदीप सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.

21:15 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : केकेआर ने 20वें ओवर में बनाए 18 रन

इस ओवर की पहली गेंद श्रेयस अय्यर ने खेली, जो कि वाइड बॉल थी, जिसके चलते केकेआर को 1 रन मिला. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अगली गेंद पर चौका लगाया. अगली गेंद पर यश ठाकुर ने 2 रन दिए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर ठाकुर ने राहुल के हाथों श्रेयस अय्यर को कैच आउट करा दिया. क्रीज पर आए आए वेंकटेश अय्यर ने अगली गेंद पर सिंगल लिया. ओवर की पांचवी गेंद पर रमनदीप ने चौका लगाया. पारी की अंतिम गेंद पर रमनदीप ने छक्का लगाया दिया. इसके साथ ही केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकासान पर 235 रन बनाए.

20:35 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : आंद्रे रसेल लौटे पवेलियन

केकेआर के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल 12 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने.

20:32 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : सुनील नारायण हुए आउट

लखनऊ के लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने सुनील नारायण को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया. नारायण ने 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली.

20:18 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : सुनील नारायण ने पूरा किया अर्धशतक

केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस समय वो 53 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:16 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : केकेआर ने पूरे किए 100 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय सुनील नारायण 48 और अंगकृष रघुवंशी 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:09 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : केकेआर ने 6 ओवर में बनाए 70 रन

केकेआर ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं. केकेआर को फिलिप साल्ट (32) के रूप में पहला झटका लगा. इस समय सुनील नारायण 31 और अंगकृष रघुवंशी 6 रनों पर खेल रहे हैं.

19:52 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : साल्ट लौटे पवेलियन

केकेआर को फिलिप साल्ट के रूप में पहला झटका लगा. उन्हें नवीन उल हक ने केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे आउट कराया. साल 14 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रन बनाकर आउट हुए.

19:30 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत फिलिप साल्ट और सुनील नारायण ने की है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहला ओवर मार्कस स्टोइनिस ने डाला. इस ओवर में उन्होंने केवल 10 रन दिए.

19:04 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा.

19:04 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल.

17:54 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कोलकाता करेगा पहले बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. इसके साथ ही लखनऊ की टीम पहले केकेआर को गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. लखनऊ ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उन्होंने मयंक यादव की जगह पर यश ठाकुर को टीम में शामिल किया है.

17:32 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : दोनों टीमों पहुंची स्टेडियम

इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर पहुंच चुकी हैं.

17:14 May 05

LSG vs KKR IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

लखनऊ : आईपीएल 2024 का 54वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उतरेगी. इस मैच में केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी तो लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच लखनऊ और 1 मैच कोलकाता ने जीता है.

23:21 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : कोलकाता ने लखनऊ को 98 से हराया

कोलकाता ने लखनऊ को 98 रन से करारी मात दे दी है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए जिसके जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन ही बना सकी. कोलकाता की तरफ से नरेन ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 81 रन बनाए. इसके अलावा साल्ट ने 14 गेंदों में 32 रन की पारी खेली.

जवाब में लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा मार्कस स्टॉयनिस ने 36 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं हना सका. कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए.

कोलकाता की सीजन की यह आठवी जीत है. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स अंकतालिका में सबसे ऊपर आ गई है. वहीं राजस्थान भी 8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. कोलकाता रनरेट में राजस्थान से ऊपर है.

22:59 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : एश्टन टर्नर हुए आउट

लखनऊ को सातंवा झटका एशटन टर्नर के रूप में लगा. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने कैच आउट किया. टर्नर का कैच जूते में लगकर वरुण के हाथ में गया.

22:49 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : आयुष बदोनी लौटे पवेलियन

लखनऊ को आयुष बदोनी के रूप में छठा झटका लगा है. बदोनी को सुनील नारायण ने 15 रनों के स्कोर पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया.

22:47 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : निकोलस पूरन लौटे पवेलियन

आंद्रे रसेल ने निकोलस पूरन (10) को फिलिप साल्ट के हाथों कैच आउट कराके लखनऊ को पांचवा झटका दिया.

22:36 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : मार्कस स्टोइनिस लौट पवेलियन

लखनऊ को चौथा झटका मार्कस स्टोइनिस (36) के रूप में लगा है. उन्होंने आंद्रे रसेल ने हार्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया.

22:28 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : दीपक हुड्डा हुए आउट

दीपक हुड्डा (5) के रूप में लखनऊ की टीम ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना तीसरा विकेट खो दिया है. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन की राह दिखाई.

22:22 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : केएल राहुल पौटे पवेलियन

लखनऊ को केएल राहुल (25) के रूप में दूसरा झटका लगा. उन्हें हर्षित राणा ने रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया.

21:54 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : लखनऊ ने 6 ओवर में बनाए 55 रन

लखनऊ ने कोलकाता से मिल 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. एलएसजी को पहला झटका इम्पैक्ट प्लेयर अर्शिन कुलकर्णी (9) के रूप में लगा. इस समय टीम के लिए केएल राहुल (19) और मार्कस स्टोइनिस (24) बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर के गेंदबाजों ने भले ही इस पावर प्ले में 1 ही विकेट हासिल की है लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों को खुलकर हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है. ऐसे में देखा जाए तो केकेआर अब तक लखनऊ पर भारी रही है.

21:52 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : अर्शिन कुलकर्णी लौट पवेलियन

लखनऊ के सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी को मिचेल स्टार्क ने 9 रनों के निजी स्कोर पर रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया.

21:45 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरु

कोलकाता से मिले 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत केएल राहुल और इम्पैक्ट प्लेयर अर्शिन कुलकर्णी ने की. वहीं केकेआर के लिए पहले ओवर वैभव अरोड़ा ने डाला और 11 रन दिए.

21:41 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : कोलकाता ने बनाए 235 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए. केकेआर के लिए सुनील नारायण ने 81, फिलिप साल्ट और अंगकृष रघुवंशी ने 32-32 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 और रमनदीप सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.

21:15 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : केकेआर ने 20वें ओवर में बनाए 18 रन

इस ओवर की पहली गेंद श्रेयस अय्यर ने खेली, जो कि वाइड बॉल थी, जिसके चलते केकेआर को 1 रन मिला. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अगली गेंद पर चौका लगाया. अगली गेंद पर यश ठाकुर ने 2 रन दिए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर ठाकुर ने राहुल के हाथों श्रेयस अय्यर को कैच आउट करा दिया. क्रीज पर आए आए वेंकटेश अय्यर ने अगली गेंद पर सिंगल लिया. ओवर की पांचवी गेंद पर रमनदीप ने चौका लगाया. पारी की अंतिम गेंद पर रमनदीप ने छक्का लगाया दिया. इसके साथ ही केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकासान पर 235 रन बनाए.

20:35 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : आंद्रे रसेल लौटे पवेलियन

केकेआर के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल 12 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने.

20:32 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : सुनील नारायण हुए आउट

लखनऊ के लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने सुनील नारायण को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया. नारायण ने 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली.

20:18 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : सुनील नारायण ने पूरा किया अर्धशतक

केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस समय वो 53 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:16 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : केकेआर ने पूरे किए 100 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय सुनील नारायण 48 और अंगकृष रघुवंशी 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:09 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : केकेआर ने 6 ओवर में बनाए 70 रन

केकेआर ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं. केकेआर को फिलिप साल्ट (32) के रूप में पहला झटका लगा. इस समय सुनील नारायण 31 और अंगकृष रघुवंशी 6 रनों पर खेल रहे हैं.

19:52 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : साल्ट लौटे पवेलियन

केकेआर को फिलिप साल्ट के रूप में पहला झटका लगा. उन्हें नवीन उल हक ने केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे आउट कराया. साल 14 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रन बनाकर आउट हुए.

19:30 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत फिलिप साल्ट और सुनील नारायण ने की है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहला ओवर मार्कस स्टोइनिस ने डाला. इस ओवर में उन्होंने केवल 10 रन दिए.

19:04 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा.

19:04 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल.

17:54 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कोलकाता करेगा पहले बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. इसके साथ ही लखनऊ की टीम पहले केकेआर को गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. लखनऊ ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उन्होंने मयंक यादव की जगह पर यश ठाकुर को टीम में शामिल किया है.

17:32 May 05

LSG vs KKR LIVE UPDATES : दोनों टीमों पहुंची स्टेडियम

इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर पहुंच चुकी हैं.

17:14 May 05

LSG vs KKR IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

लखनऊ : आईपीएल 2024 का 54वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उतरेगी. इस मैच में केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी तो लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच लखनऊ और 1 मैच कोलकाता ने जीता है.

Last Updated : May 5, 2024, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.