नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान करने के लिए पहुंचे. शमी ने उत्तर प्रदरे में 80 में 8 सीटों पर हो रहे चुनाव में आज मतदान किया. उन्होंने यूपी के अमरोहा जिले के एक पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला. इस दौरान शमी अपने पैरों पर चलकर वोट डालने के लिए पहुंचे. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से चोट से जूझ रहे थे और अब सर्जरी के बाद फिटनेस पाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
शमी ने की पीएम मोदी की तारीफ
शमी ने वोट डालने के समय पर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि प्रत्येक नागरिक को वोट डालने और अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान मेरा नाम लिया और मेरे खेल की प्रशंसा की'.
बिना सहारे के चलते नजर आए शमी
शमी ने मार्च में अपनी एड़ी की चोट की सर्जरी कराई थी, सर्जरी के बाद शमी छड़ी (बैसाखी) का सहारा लेकर चलते थे. उन्होंने हाल ही में कई वीडियो और फोटो भी शेयर किए थे, जिनमें वो छड़ी का सहारा लेकर चलते हुए नजर आते थे. लेकिन अब शमी के हाथों से वो छड़ी छूट गई है. शमी अपने पैर पर चल रहे हैं ये उनके और टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. वो टीम इंडिया के अनुभवी और महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं. अब टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले शमी का अपने पैरों पर चलना बड़ी बात हैं. शमी अगर अपनी फिटनेस हासिल कर लते हैं तो वो जल्द जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
यूपी की 8 सीटों पर हो रहा है चुनाव
आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 80 में से 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस 8 सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा शामलि हैं. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पीएम मोदी से मोहम्मद शमी की मुलाकात हुई थी. इसके बाद उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. यहां तक की जब पीएम नरेंद्र मोदी जी अमरोहा में चुनावी रैली को संबोधित करते पहुंचे थे. उस समय भी उन्होंने मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की थी, कहा था कि शमी भाई ने अच्छा किया है.