ETV Bharat / sports

लक्ष्य सेन इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, किरण जॉर्ज हारे - Indonesia open 2024 - INDONESIA OPEN 2024

Lakshya Sen enters pre quarters of Indonesia open 2024 : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने आसान जीत दर्ज कर इंडोनेशिया ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, किरण जॉर्ज चीन के हांग यांग वेंग से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पढे़ं पूरी खबर.

Lakshya Sen and Kiran George
लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 3:51 PM IST

जकार्ता (इंडोनेशिया) : जर्काता में आज इंडोनेशिया ओपन की शानदार शुरुआत हुई. पहले दिन भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जापान के केंटा सुनेयामा को सीधे सेटों में हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई. सेन ने 40 मिनट तक चले मुकाबले को 21-12, 21-17 से आसानी से जीता.

फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाले सेन का सामना अब इंडोनेशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग और जापान के केंटा निशिमोतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

मिश्रित युगल में भारत के बी सुमीत रेड्डी और सिक्की रेड्डी ने अमेरिका के विंसन चियू और जेनी गेइ को कडे़ मुकाबले में 18-21, 21-16, 21-17 से हराया. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के सि वेइ झेंग और कियोंग हुआंग तथा इंडोनेशिया के रेहान नौफाल कुशारजांतो और लिसा आयु कुसुमवती के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से होगा.

वहीं, भारत के किरण जॉर्ज को चीन के हांग यांग वेंग के हाथों 21-11, 10-21, 20-22 से पराजय झेलनी पड़ी. पहले गेम को शानदार तरीके से जीतने के बाद जॉर्ज अपनी तय बरकरार नहीं रख पाए और दूसरे तथा तीसरे सेट में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

बता दें कि, भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय अपना मुकाबला खेल रहे हैं. वहीं, मलेशिया ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय वाली त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की स्टार महिला युगल जोड़ी भी एक्शन में है.

ये भी पढे़ं :-

जकार्ता (इंडोनेशिया) : जर्काता में आज इंडोनेशिया ओपन की शानदार शुरुआत हुई. पहले दिन भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जापान के केंटा सुनेयामा को सीधे सेटों में हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई. सेन ने 40 मिनट तक चले मुकाबले को 21-12, 21-17 से आसानी से जीता.

फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाले सेन का सामना अब इंडोनेशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग और जापान के केंटा निशिमोतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

मिश्रित युगल में भारत के बी सुमीत रेड्डी और सिक्की रेड्डी ने अमेरिका के विंसन चियू और जेनी गेइ को कडे़ मुकाबले में 18-21, 21-16, 21-17 से हराया. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के सि वेइ झेंग और कियोंग हुआंग तथा इंडोनेशिया के रेहान नौफाल कुशारजांतो और लिसा आयु कुसुमवती के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से होगा.

वहीं, भारत के किरण जॉर्ज को चीन के हांग यांग वेंग के हाथों 21-11, 10-21, 20-22 से पराजय झेलनी पड़ी. पहले गेम को शानदार तरीके से जीतने के बाद जॉर्ज अपनी तय बरकरार नहीं रख पाए और दूसरे तथा तीसरे सेट में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

बता दें कि, भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय अपना मुकाबला खेल रहे हैं. वहीं, मलेशिया ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय वाली त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की स्टार महिला युगल जोड़ी भी एक्शन में है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.