जकार्ता (इंडोनेशिया) : जर्काता में आज इंडोनेशिया ओपन की शानदार शुरुआत हुई. पहले दिन भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जापान के केंटा सुनेयामा को सीधे सेटों में हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई. सेन ने 40 मिनट तक चले मुकाबले को 21-12, 21-17 से आसानी से जीता.
फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाले सेन का सामना अब इंडोनेशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग और जापान के केंटा निशिमोतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
मिश्रित युगल में भारत के बी सुमीत रेड्डी और सिक्की रेड्डी ने अमेरिका के विंसन चियू और जेनी गेइ को कडे़ मुकाबले में 18-21, 21-16, 21-17 से हराया. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के सि वेइ झेंग और कियोंग हुआंग तथा इंडोनेशिया के रेहान नौफाल कुशारजांतो और लिसा आयु कुसुमवती के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से होगा.
वहीं, भारत के किरण जॉर्ज को चीन के हांग यांग वेंग के हाथों 21-11, 10-21, 20-22 से पराजय झेलनी पड़ी. पहले गेम को शानदार तरीके से जीतने के बाद जॉर्ज अपनी तय बरकरार नहीं रख पाए और दूसरे तथा तीसरे सेट में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
बता दें कि, भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय अपना मुकाबला खेल रहे हैं. वहीं, मलेशिया ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय वाली त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की स्टार महिला युगल जोड़ी भी एक्शन में है.