नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय दल का ऐलान जल्दी होने की उम्मीद है. उससे पहले टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय टीम का खतरनाक गेंदबाज टीम में वापस लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
कुलदीप यादव ने शुरू की प्रैक्टिस
यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि कलाई के जादूगर कुलदीप यादव है. यह चाइनामैन गेंदबाज अब सर्जरी के बाद मैदान पर वापस आ गया है और नेट्स में गेंदबाजी भी शुरू कर दी है, जिसका एक वीडियो उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में कुलदीप यादव फील्डिंग, कैचिंग और रनिंग करने के अलावा गेंदबाज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो स्टंप्स को बार-बार हिट कर रहे हैं.
कुलदीप यादव ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में अपना आखिरी मैच खेला था. इस मुकाबले के बाद उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई थी. इसके बाद से उनका इलाज जारी था और वो बेंगलुरु में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे. अब उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उनके फिट होने की स्थिति में उन्हें 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मौका दिया जा सकता है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है. इसके लिए भी कुलदीप यादव को टीम में मौका दिया जा सकता है.
2 बार हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं कुलदीप
आपको बता दें कि कुलदीप उन भारतीय गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार हैट्रिक ली है. उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक ली थी. उस समय उन्होंने मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को 3 लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा था. इसके बाद 18 दिसंबर 2019 को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर अपनी दूसरी हैट्रिक हासिल की थी. उन्होंने शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया था.
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) January 7, 2025
इसके साथ ही कुलदीप यादव 2024 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा था. इस चैंपियन गेंदबाज ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. फिलहाल कुलदीप यादव तीन महीने से टीम से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं. अब अगर वो कमर में खिंचाव और जांघ के अंदरूनी हिस्से की मांसपेशियों में होने वाली दिक्कत से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं. कुलदीप ने भारत के लिए 106 वनडे मैचों की 103 पारियों में 172 विकेट चटकाए हैं. वह वनडे क्रिकेट में 5 बार फाइव विकेट हॉल और 7 बार 4 विकेट ले चुके हैं.
ये खबर भी पढ़ें : क्यों चैंपियंस ट्रॉफी से संजू सैमसन का कट सकता है पत्ता, जानिए असली वजह |