नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न को लेकर बड़ी बात बोली हैं. कुलदीप ने वॉर्न को अपना आदर्श बताते हुए दिल छू लेने वाली बात कही है. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए वॉर्न के बार में बोला है.
वार्न को खोना परिवार में से किसी को खोने जैसा है - कुलदीप
कुलदीप यादव ने एमसीजी के दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा, 'शेन वॉर्न मेरे आदर्श थे. मेरा उनसे बहुत गहरा नाता था. मैं अभी भी वॉर्न के बारे में सोचकर भावुक हो जाता हूं. ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने परिवार से किसी को खो दिया है'. कुलदीप की ये बातों से साफ जाहिर होता है कि वो शेन वॉर्न के कितने करीब थे.
Kuldeep Yadav said " shane warne was my idol, i had a very strong connection with him - i still get emotional when i think about warnie - it feels like i have lost someone from my family". [cricket australia] pic.twitter.com/zgkNz89fbP
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2024
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की 4 मार्च 2022 को मृत्यू हो गई थी. वॉर्न का 52 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया. वॉर्न के नाम टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट मिलकर कुल 1001 विकेट दर्ज हैं.
कुलदीप यादव का दमदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने हाल ही के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. कुलदीप के 12 टेस्ट में 53, 106 वनडे में 172 और 40 टी20 में 59 विकेट दर्ज हैं. वो अपने करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 5 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं.
ये खबर भी पढ़ें : ये हैं दुनिया के सबसे पॉपुलर खेल, जानिए किस नंबर पर क्रिकेट और हॉकी ? |