ETV Bharat / sports

जानिए कौन हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी - T20 World Cup 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 4:04 PM IST

Player of the Tournament award in t20 World Cup: रविवार से टी20 विश्व कप 2024 का धमाल देखने के लिए मिलने वाला है. उससे पहले हम आपको अब तक हुए 8 संस्करणों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

t20 World Cup 2024
सैम करन (ians photos)

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब केवल एक दिन का समय बाकी है. रविवार को होम टीम यूएसए और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अब तक हुए आठ संस्करणों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत है. इस लिस्ट में भी भारत का दबदवा रहा है. विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार 2 सीजन 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. विराट के अलावा अब तक कोई भी खिलाड़ी 2 बार इस अवॉर्ड पर कब्जा नहीं कर पाया है.

  1. शाहिद अफरीदी : पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप 2007 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. अफरीदी ने 7 मैचों में 91 रन और 12 विकेट हासिल किए थे.
  2. तिलकरत्ने दिलशान : टी20 विश्व कप 2009 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान बने. उन्होंने 7 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 317 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 91* रहा था.
  3. केविन पीटरसन : इग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टी20 विश्व कप 2010 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड हासिल किया था. पीटरसन ने 6 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 248 रन बनाए थे.
  4. स्टीव स्मिथ : टी20 विश्व कप 2012 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया था. स्मिथ ने 3 अर्धशतकों के साथ 249 रन बनाए और 11 विकेट भी हासिल की थीं.
  5. विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2014 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया. विराट ने 6 मैचों में 106.33 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 अर्धशतकों के साथ 319 रन बनाए.
  6. विराट कोहली : भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने लगातार दूसरी बार अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. कोहली ने 5 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 273 रन बनाए थे. विराट ने इस सीजन 1 विकेट भी हासिल किया था.
  7. डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अपने नाम किया था. उन्होंने 7 मैचों में 289 रन बनाए. इस दौरान 3 अर्धशतक भी लगाए.
  8. सैम करन : टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हासिल किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 13 विकेट झटके और 12 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
ये खबर भी पढ़ें : रिटायरमेंट की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाएगा धमाल, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब केवल एक दिन का समय बाकी है. रविवार को होम टीम यूएसए और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अब तक हुए आठ संस्करणों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत है. इस लिस्ट में भी भारत का दबदवा रहा है. विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार 2 सीजन 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. विराट के अलावा अब तक कोई भी खिलाड़ी 2 बार इस अवॉर्ड पर कब्जा नहीं कर पाया है.

  1. शाहिद अफरीदी : पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप 2007 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. अफरीदी ने 7 मैचों में 91 रन और 12 विकेट हासिल किए थे.
  2. तिलकरत्ने दिलशान : टी20 विश्व कप 2009 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान बने. उन्होंने 7 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 317 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 91* रहा था.
  3. केविन पीटरसन : इग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टी20 विश्व कप 2010 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड हासिल किया था. पीटरसन ने 6 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 248 रन बनाए थे.
  4. स्टीव स्मिथ : टी20 विश्व कप 2012 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया था. स्मिथ ने 3 अर्धशतकों के साथ 249 रन बनाए और 11 विकेट भी हासिल की थीं.
  5. विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2014 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया. विराट ने 6 मैचों में 106.33 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 अर्धशतकों के साथ 319 रन बनाए.
  6. विराट कोहली : भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने लगातार दूसरी बार अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. कोहली ने 5 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 273 रन बनाए थे. विराट ने इस सीजन 1 विकेट भी हासिल किया था.
  7. डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अपने नाम किया था. उन्होंने 7 मैचों में 289 रन बनाए. इस दौरान 3 अर्धशतक भी लगाए.
  8. सैम करन : टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हासिल किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 13 विकेट झटके और 12 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
ये खबर भी पढ़ें : रिटायरमेंट की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाएगा धमाल, जानिए कौन है ये खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.