नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में लखनऊ बनाम पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में मयंक यादव का डेब्यू हुआ. इस डेब्यू मैच में मयंक यादव अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सभी का ध्यान अपनी और खींचा. उन्होंने न सिर्फ इस मुकाबले में 3 विकेट ली बल्कि अपनी तेज स्पीड से सभी को प्रभावित किया. यहां तक कि कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने तो कह दिया कि भारतीय टीम को भविष्य का तेज गेंदबाज मिल गया है और, कुछ लोग एक मैच के परफॉर्मेंस के दम पर ही उनको विश्व कप टीम में शामिल करने की बात करने लगे. इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए.
पंत-धवन वाली एकेडमी से ही ली ट्रेनिंग
दिल्ली के रहने वाले इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है. दिल्ली की इस एकेडमी में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भी ट्रेनिंग ली है. ऋषभ पंत दिल्ली के और धवन पंजाब के कप्तान हैं इसके अलावा आशीष नेहरा फिलहाल गुजरात जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं.
लखनऊ ने बेस प्राइस में खरीदा
अपनी पेस से प्रभावित करने वाले मयंक यादव को लखनऊ ने अपनी टीम के साथ 2022 में जोड़ा था. उस साल उन्हें कैंप में ही ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी जिसके चलते वह पूरे सीजन में नहीं खेल पाए और बाहर हो गए. उसके बाद उन्हें इस साल पहले मैच में भी मौका नहीं मिला. लखनऊ के दूसरे मुकाबले में उन्हें मौका मिला और इसी मुकाबले में वह क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर चढ़ गए.
दिल्ली की तरफ से खेलते हैं मयंक
मयंक यादव घरेलू क्रिकेट दिल्ली की तरफ से खेलते हैं उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. लिस्ट ए के उनके प्रदर्शन की बात करें तो 17 मुकाबलों में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं. जिसमें सिर्फ 5.35 की इकॉनमी से रन दिए हैं. एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर 4 विकेट है. इसके अलावा मयंक 2 बार 4 विकेट हासिल भी कर चुके हैं.
खेलने के लिए स्पाइक्स तक नही थे
एक रिपोर्ट के मुताबिक मयंक जब दिल्ली में खेलने के लिए गए तो उनके पास स्पाइक्स तक नहीं थे. उनके लिए अकादमी ने खास तौर से स्पेशल स्पाइक बनवाए थे जो 12 नंबर के स्पाइक पहनते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मयंक के पिता एक साधारण बिजनेस चलाते थे जो कोरोना में उनका चौपट हो गया था जिसकी वजह से उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.