नई दिल्ली : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कॉफी विद करण के अपने इंटरव्यू के बारे में खुलकर बात की. राहुल ने इस इंटरव्यू को एक गहरा आघात पहुंचाने वाला अनुभव बताया. राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 2019 में मशहूर टॉक शो में आमंत्रित किया गया था, जहाँ उनके द्वारा की गई टिप्पणियों की जमकर आलोचना हुई थी.
केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के इस इंटरव्यू की प्रतिक्रिया इतनी गंभीर थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच सीरीज में ही वापस बुला लिया गया था. निखिल कामथ के साथ उनके यूटयूब चैनल पर पॉडकास्ट पर बात करते हुए राहुल ने बताया कि इस घटना ने उन्हें कैसे प्रभावित किया और जीवन और क्रिकेट के प्रति उनके दृष्टिकोण को बदल दिया.
राहुल ने खुलासा किया, 'भारत के लिए खेलने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा था, लेकिन उस इंटरव्यू ने मुझे गहराई से प्रभावित किया. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले, उन्हें कभी निलंबन का सामना नहीं करना पड़ा था, यहाँ तक कि अपने स्कूल के दिनों में भी नहीं, और वे इसके परिणामों के लिए तैयार नहीं थे.
राहुल ने आगे कहा, मैं ट्रोलिंग को अच्छी तरह से हैंडल करता था, यह सोचकर कि इससे मुझे कोई परेशानी नहीं होती. लेकिन उस इंटरव्यू के बाद, सब कुछ बदल गया. मैं तब छोटा था, लेकिन ट्रोलिंग लगातार होती थी. मैं चाहे जो भी करूं, मुझे ट्रोल किया जाता था. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी बताया कि इस घटना ने उनके व्यक्तित्व को कैसे बदल दिया.
उन्होंने कहा, 'इंटरव्यू एक अलग दुनिया थी. इसने मुझे पूरी तरह से बदल दिया. मैं भारत के लिए खेलकर आत्मविश्वासी बना. अब मुझे नहीं पता क्योंकि उस इंटरव्यू ने मुझे बहुत डरा दिया.
राहुल ने आगे कहा, मुझे टीम से सस्पेंड कर दिया गया. मुझे स्कूल में कभी सस्पेंड नहीं किया गया, स्कूल में कभी सजा नहीं दी गई. मुझे नहीं पता कि इससे कैसे निपटना है. मैंने स्कूलों में शरारतें कीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे मुझे स्कूल से निकाल दिया जाए या मेरे माता-पिता आ जाएं.
क्या था पूरा विवाद
कॉफी विद करण टीवी शो में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल खास महमान थे. इस दौरान उन्होंने अपने रिश्तों, क्रश, पसंदीदा फिल्मों, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारे में बात की. हालांकि, केएल राहुल ने इस दौरान काफी संयम रखा और पूरे शो में करण जौहर के सवालों का जवाब सावधानी से दिया लेकिन, हार्दिक पांड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने का दावा किया.
इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या ने अपने माता-पिता के साथ कितने खुले विचारों वाले होने की बात कही. उन्होंने बताया था कि उन्होंने कईं महिलां से संबंध बनाने के बाद अपनी मां से भी शेयर कर दिया था. इसके बाद उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा यहां तक कि, उनको एक्स पर माफी भी मांगनी पड़ी थी.