चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला जाना है. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें ताकतवर हैं ऐसे में दोनों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है. हैदराबाद को क्वालिफायर-1 में हराकर केकेआर ने सीधे फाइनल का टिकट कटाया था. ऐसे में इस मैच के लिए केकेआर का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. इस मुकाबले से पहले चलिए आपको बताते हैं कि चेन्नई में आज कैसा मौसम रहेगा.
आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम ?
शनिवार की शाम को चेन्नई में जमकर बारिश हुई थी, जिसके कारण केकेआर का अभ्यास सत्र पूरा नहीं हो पाया था. इसके बाद से ही फैंस की टेंशन बढ़ गई हैं कि क्या आज खेले जाने वाले फाइनल में बारिश खलल डालेगी. शनिवार को बिना किसी अनुमान के यहां बारिश हुई थी. हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज बारिश फाइनल मैच का मचा किरकिरा नहीं करेगी. शाम को बादल छाए रहेंगे. मैच शुरू होने के समय शाम 7:30 बजे तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बारिश होने की महज 3% संभावना है. हालांकि, ओस गिरी तो दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल होगा.
बारिश के कारण मैच धुला तो क्या होगा ?
वैसे तो चेन्नई में आज बारिश आने की संभावना महज 3% है. लेकिन, शनिवार को बिना अनुमान के हुई बारिश ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में सवाल यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होने वाली खिताबी मुकाबले में बारिश आने की स्थिति में क्या होगा ? बता दें कि, फाइनल मैच के लिए आयोजकों ने रिजर्व डे रखा हुआ है. ऐसे में आज अगर बारिश के कारण खेल धुलता है तो सोमवार को रिजर्व डे में मुकाबला खेला जाएगा. और यदि रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाता है तो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता घोषित किया जाएगा.