नई दिल्ली : रविवार को चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. चिर-प्रतिद्वंदी सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर केकेआर के खिलाड़ी कल से ही जश्न में डूबे हुए हैं. रविवार को ट्रॉफी उठाते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर के कहने पर पूरी टीम ने लियोनल मेसी का वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन रिक्रिएट किया, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ. आज श्रेयस की पूल किनारे वाली फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
श्रेयस अय्यर की तस्वीर वायरल
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 10 साल बाद खिताब जीताने वाले दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस फोटो में वो आईपीएल ट्रॉफी के साथ स्वीमिंग पूल के किनारे चिल करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वायरल तस्वीर को श्रेयस ने 'मैं जहां भी जाता हूं तुम्हें लेकर जाता हूं' कैप्शन के साथ पोस्ट किया है. श्रेयस ने यह कैप्शन ट्रॉफी के लिए लिखा है, वो इस चमचमाती ट्रॉफी को एक पल के लिए भी अपने से दूर नहीं करना चाहते हैं.
केकेआर की जीत में कप्तान अय्यर की भूमिका अहम
कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल बाद आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी जीताने में कप्तान श्रेयस अय्यर की भूमिका अहम रही है. श्रेयस ने पूरे सीजन में शानदार कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया. शुरुआती मैचों में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क खूब रन लुटा रहे थे और विकेट भी नहीं निकाल पा रहे थे. लेकिन, कप्तान ने उन्हें किसी मैच में ड्रॉप नहीं किया और यही गेंदबाज प्लेऑफ में केकेआर के लिए जीत का हीरो बना.
ये भी पढ़ें :-
|